डीएनए हिंदी: टेक्नोलॉजी की दुनिया में पिछले कुछ दिनों से Chat GPT की खूब चर्चा हो रही है. कहा जा रहा है कि यह Google Search को टक्कर दे सकता है. इससे आप जो भी सवाल पूछते हैं यह उनके जवाब लिखकर देता है. अभी इसकी टेस्टिंग चल रही है. सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) जो इसे टेस्ट कर रहे हैं, उनका अनुभव काफी अच्छा है. एक हद तक यह चैटबॉट सवालों के जवाब बिल्कुल सही और सधी भाषा में दे रहा है. फिलहाल के लिए यह सिर्फ़ अंग्रेजी भाषा समझता है और उसी में जवाब देता है. लोगों को यह पसंद इसलिए आ रहा है क्योंकि Google की तरह यह किसी भी सवाल के जवाब में सैकड़ों-हजारों वेबसाइट के लिंक नहीं देता है. Chat GPT पर कोई भी सवाल पूछने पर यह उनका सीधा जवाब देता है. 

अगर आप Google Search का इस्तेमाल करते होंगे तो आपने भी महसूस किया होगा कि कई बार Google आपके सामने इतने सारे लिंक और वीडियो पेश कर देता है कि आप कनफ्यूज हो जाते हैं. कई बार खुद गूगल भी आपकी बात समझ नहीं पाता कि आप क्या जानना चाहते हैं. Chat GPT का इस्तेमाल करके हमने यह समझा है कि इसी समस्या का समाधान निकालने की कोशिश की गई है. Google Search की तुलना में Chat GPT कोई भी लिंक नहीं देता है. वह चार-पांच लाइन में आपके सवाल का जवाब दे देता है. आइए समझते हैं कि Chat GPT आखिर चीज़ क्या है?

यह भी पढ़ें- अगर आपके पास भी है ये वाला iPhone तो चलेगा 5G, जानें कैसे करना होगा फोन पर एक्टिवेट

क्या है Chat GPT?
ये एक चैटबॉट है. यानी जिससे आप लिखित रूप में बातें कर सकते हैं. आप अपने सवाल लिखेंगे यह जवाब देगा. Chat GPT आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करता है. यानी आपके सवालों और अपने जवाबों से सीखता जाता है. यहां GPT का फुल फॉर्म Generative Pre trained Transformer है. इसके नाम से ही पता चलता है कि आपके सवालों का जवाब देने वाले AI को बाकायदा ट्रेनिंग दी गई है. सोशल मीडिया यूजर्स के मुताबिक, यह चैटबॉट आपके लिए छुट्टी का ऐप्लिकेशन लिख सकता है, आपके वीडियो के लिए स्क्रिप्ट बना सकता है और कवर लेटर भी लिखकर दे सकता है.

यह भी पढ़ें- क्या आपकी भी हो रही है Call Recording? इससे बचने के लिए अपनाएं ये तरीका

यहां देखिए किस तरह सवालों के जवाब देता है Chat GPT:-

पल भर में कैसे दे देता है सवालों के जवाब?
इस चैटबॉट की वेबसाइट पर विस्तार से बताया गया है कि आखिर यह काम कैसे करता है. Chat GPT को ट्रेन करने के लिए डेवलपर्स ने इसके लिए सार्वजनिक तौर पर मौजूद डेटा का इस्तेमाल किया है. इसी डेटा में से यह चैटबॉट आपके सवालों के जवाब ढूंढता है, उन्हें अच्छी तरह से और सही भाषा में तैयार करता है और आपके सामने पेश करता है. अपने सवाल के जवाब से आप संतुष्ट हैं या नहीं, आप यह भी बता सकते हैं. आपके जवाब के हिसाब से यह अपने डेटा को अपडेट भी करता है. हालांकि, इसकी ट्रेनिंग 2022 की शुरुआत में ही खत्म हो गई थी इसलिए आपको इसके बाद की घटनाओं या डेटा के बारे में सही जानकारी नहीं मिल पाएगी.

यह भी पढ़ें- आपके फिटनेस से लेकर स्ट्रेस तक, सबका खयाल रखेंगे ये ऐप्स, फटाफट कर लें इंस्टॉल

30 नवंबर को लॉन्च हुए Chat GPT के बारे में इतना समझ आ गया है कि फिलहाल यह Google Search को रिप्लेस नहीं कर सकता है. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि इसके जवाब दे पाने की सीमा है और यह ज्यादा विकल्प नहीं देता है. इसकी तुलना में गूगल आपको कई कैटगरी में विकल्प देता है. उदाहरण के लिए- आर्टिकल, वेबसाइट लिंक, न्यूज़, फोटो, वीडियो इत्यादि.

हमने Chat GPT के साथ सवाल-जवाब का कुछ गेम भी खेला. देखिए इन सवालों का क्या जवाब मिला.

सवाल: Chat GPT गणित के सवालों के जवाब दे सकता है? 
इस पर जवाब मिला कि उसे इस तरह की ट्रेनिंग नहीं मिली है. 

सवाल: क्या Chat GPT को हिंदी आती है? 
चैट GPT अभी हिंदी या उसके जैसी अन्य देशों की भाषाओं को समझ या बोल नहीं सकता है?

सवाल: चांद पर सबसे पहले कौन पहुंचा?
नील आर्म स्ट्रॉन्ग.

सवाल: क्या Chat GPT से मिले जवाबों के तथ्यों पर भरोसा किया जा सकता है?
इस पर Chat GPT का कहना है कि जो जवाब वह दे रहा है उसने उनको खुद से वेरिफाई नहीं किया है. उसको जिस डेटा के हिसाब से ट्रेनिंग मिली है, वह उसी में से जवाब देता है. ऐसे में आप इस जानकारी की सच्चाई अपने स्तर पर जांच कर तसल्ली कर लें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
what is chat gpt in hindi how it is challenging google search and other explorers
Short Title
Chat GPT क्या है? आपके कहने पर लिक डालेगा लेटर, समझिए पूरा गेम
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Chat GPT AI Based Chat Bot
Caption

Chat GPT AI Based Chat Bot

Date updated
Date published
Home Title

Chat GPT क्या है? आपके कहने पर लिख डालेगा चिट्ठी, समझिए पूरा गेम