डीएनए हिंदी: ऑटो पीएलआई स्कीम मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. इस स्कीम के बारे में भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि यह योजना सरकार के विजन को दिखाता है. योजना में अब तक उम्मीद से ज्यादा का निवेश मिला है. उन्होंने यह भी कहा कि उद्योग जगत से भी इस पर बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. 

अनुमान से ज्यादा हुआ निवेश
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऑटो PLI स्कीम के को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. जब स्कीम जारी की गई थी तो 42000- 45000 करोड़ के निवेश का अनुमान था. आज उद्योग जगत ने स्कीम में जबरदस्त रुचि दिखाई है. सरकार को लगभग ₹75000 करोड़  के निवेश प्रस्ताव मिले हैं.

पढ़ें: Royal Enfield ने लॉन्च की नई मोटरसाइकिल Himalayan Scram 411, जनिए कितनी है बाइक की कीमत

'सरकार की नीतियों पर भरो दिखाता है' 
केंद्रीय मंत्री ने स्कीम की तारीफ करते हुए कहा कि यह दिखाता है ऑटो सेक्टर का सरकार की नीतियों पर भरोसा है. उन्होंने यह भी बताया कि देश की कंपनियों के अलावा ब्रिटेन, अमेरिका जैसी 10 देशों की कंपनियों ने भी निवेश का प्रस्ताव दिया है. ऑटो PLI स्कीम से प्रत्यक्ष रूप से लगभग 10 लाख रोज़गार निर्माण होगा जबकि अप्रत्यक्ष रूप से भी लाखों लोगों को लाभ मिलेगा. 

EV के लिए जारी की गई है स्कीम 
भारी उद्योग मंत्री ने कहा कि EV को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. बता दें कि ईवी बैटरी का महत्वपूर्ण कॉम्पोनेंट है. ईवी के लिए PLI स्कीम जारी की गई है. ACC बैटरी को लेकर ₹18,000 करोड़ की PLI स्कीम मंजूरी के अंतिम पड़ाव में है. इसके निवेशक और निवेश का औपचारिक ऐलान अगले कुछ दिनों में हो सकता है.

पढ़ें: Oben EV ने लॉन्च की अपनी पहली बाइक, आज मार्केट में देगी दस्तक

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
WE RECIEVED GOOD RESPONCE ON PLI scheme for auto sector SAYS MINISTER MAHENDRA NATH PANDEY
Short Title
ऑटो सेक्टर की PIL योजना पर बोले केंद्रीय मंत्री, 'उम्मीद से अच्छा रिस्पॉन्स मिला
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
mahendra nath pandey
Date updated
Date published
Home Title

ऑटो सेक्टर की PIL योजना पर बोले केंद्रीय मंत्री, 'उम्मीद से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है'