डीएनए हिंदी: Volkswagen India ने आज अपनी नई मिड साइज सेडान को ऑफिशियली पेश कर दिया है. बता दें कि ये सेडान कार भारत में फॉक्सवेगन वेंटो (Volkswagen Vento) को रिप्लेस करेगी. कंपनी का दावा है कि फॉक्सवेगन वर्टस सेडान सुरक्षा और इंजीनियरिंग के एडवांस्ड लेवल, हाई कंफर्ट लेवल और सुविधा देगी.
भारत में बनेगी
फॉक्सवेगन जर्मनी की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी है. कंपनी का दावा है कि इसे भारत में स्थानीय रूप से बनाया जायेगा. इस कार का 25 से ज्यादा देशों में निर्यात किया जाएगा.
इन गाड़ियों से है मुकाबला
नई मिड साइज सेडान फॉक्सवेगन वर्टस का मुकाबला मारुति सुजुकी सियाज (maruti suzuki ciaz), ह्यूंदै वरना (Hyundai Verna), होंडा सिटी (honda city) और स्कोडा स्लाविया (skoda slavia) से है. फॉक्सवेगन वर्टस इन सभी गाड़ियों को टक्कर देगी.
सेगमेंट में सबसे बड़ी
फॉक्सवेगन के साइज की बात करें तो फॉक्सवेगन वर्टस की लंबाई 4,561 mm, चौड़ाई 1,752mm और व्हीलबेस 2,651mm है. सेडान 521 लीटर की बूट स्टोरेज कैपेसिटी के साथ आती है. फॉक्सवेगन कंपनी का दावा है कि ऑल न्यू वर्टस सेडान अपने सेगमेंट में सबसे बड़ी कार है. यह दो अलग-अलग ट्रिम्स - डायनामिक लाइन और परफॉर्मेंस लाइन में मौजूद है. कार के लिए अभी बुकिंग 151 फॉक्सवेगन टचप्वाइंट पर शुरू हो गई है.
लुक और डिजाइन
फॉक्सवेगन वर्टस के लुक और डिजाइन की बात की जाए तो यह मिड साइज सेडान एक शर्त लुक के साथ आती है. इंटीग्रेटेड एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट के साथ शार्प लुक वाले एलईडी प्रोजेक्टर हैंडलैंप की सुविधा दी गई है. चमकदार क्रोम लाइनिंग के साथ स्लिक फ्रंट ग्रिल मिलता है. बंपर में ब्लैक मेश और क्रोम एक्सेंट दिया गया है.
वहीं साइड प्रोफाइल में इसमें स्पोर्टी 16 इंच रेजर ब्लैक अलॉय व्हील, टर्न इंडिकेटर इंटीग्रेटेड ORVMs, क्लीन शीट विजुअल अपियरेंस और लोअर बॉडी पर कैरेक्टर लाइंस मिलते हैं. फॉक्सवेगन वर्टस में ग्लॉसी ब्लैक रियर स्पॉयलर, ड्यूल टोन रूफ, GT बैंजिंग भी दिया गया है. साथ ही फ्रंट रेड ब्रेक कैलिपर्स कार के स्पोर्टी फील को बेहतर बनाते हैं.
इंजन की खासियत
फॉक्सवेगन वर्टस दो अलग अलग इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. 1.5 लीटर TSI EVO इंजन जिसमें ACT मिलेगा और एक 1.0 लीटर इंजन है. ट्रांसमिशन ऑप्शंस में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, 6 स्पीड ऑटोमैटिक टॉक कनवर्टर और 7 स्पीड DSG शामिल हैं. परफॉर्मेंस लाइन वेरिएंट 150 PS का पाॅवर और 250 Nm का टार्क जेनरेट करता है. जबकि डायनामिक लाइन वेरिएंट 115 PS का पॉवर और 178 Nm का टार्क जेनरेट करेगा.
40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स
फॉक्सवेगन वर्टस में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल, मल्टी-कॉलिजन ब्रेक, हिल होल्ड कंट्रोल, टायर प्रेशर डिफ्लेक्शन वार्निंग ( टायर पंचर चेतावनी) सहित 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी का दावा है कि दरवाजों में साइड इफेक्ट प्रोटेक्शन बीम, इंपैक्ट-एब्सॉर्बिंग बॉडी कंपोनेंट्स इसे ज्यादा सुरक्षित बनाते हैं.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
यह भी पढ़ें:
क्रिप्टो को लेकर परामर्श जारी, RBI लाएगी खुद की डिजिटल करेंसीः वित्तमंत्री Nirmala Sitharaman
- Log in to post comments
Volkswagen ने पेश की अपनी नई सेडान कार, 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स हैं मौजूद