डीएनए हिंदी: आपने अक्सर देखा होगा कि सर्दी का मौसम आते ही माटरसाइकिल, स्कूटर चलाने वालों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सर्दियां आते ही बाइक-स्कूटर को स्टार्ट करने में दिक्कतें आने लगती हैं. 

दरअसल सर्दियों में जैसे हम ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनते हैं, ठीक वैसे ही आपकी मोटरसाइकिल को भी ठंड के लिहाज से देखभाल की जरुरत पड़ती है. ऐसे में आप कुछ आसान टिप्स अपनाकर इस मौसम में अपनी बाइक या स्कूटर की देखभाल कर सकते हैं. 

मोटरसाइकिल को भी है कवर की जरूरत
अगर आपको भी सर्दी के मौसम में कहीं बाहर जाने से पहले समय से पहले उठकर बाइक को स्टार्ट करना पड़ता है तो यह ट्रिक आपके काम आ सकती है. ठंड में इंसानी शरीर की तरह ही आपकी मोटरसाइकिल को भी कवर की जरूरत होती है, खासकर अगर वह बाहर खुले में खड़ी हो. अपनी मोटरसाइकिल को अच्छी तरह से साफ कर लें और सुनिश्चित करें कि उसे ढकने से पहले उसमें नमी न हो. पानी से बचाने वाले स्प्रे मोटरसाइकिल को सूखा रखने में मदद कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- काम की बात: Smartphone बेचना चाहते हैं तो ये 5 तरीके अपनाकर करें फायदे का सौदा

टायर पर दें एक्स्ट्रा ध्यान
कई बार हम अपने टू व्हीलर की देखभाल करते हुए टायरों पर ध्यान देना भूल जाते हैं जबकि सर्दियों में टायरों को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है. सर्दियों में ठंड टायर के दबाव में गिरावट का कारण बन सकती है इसलिए जब भी आप अपने टू व्हीलर को सड़क पर निकाले तो टायर में हवा जरूर चेक कर लें.

समय-समय पर बदलते रहें तेल
पुराना तेल इंजन को नुकसान पहुंचाता है इसलिए समय-समय पर तेल बदलते रहें. इसमें आपको कुछ पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं लेकिन यह इंजन को खराब होने से बचाने के लिए बेहद जरूरी है.

ये भी पढ़ें- देश की पहली Electric Cruiser Bike लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स 

एंटी-फ्रीज का इस्तेमाल
सर्दियों के दौरान रेडिएटर में पानी जम सकता है और इससे इंजन में परेशानी आ सकती है. ऐसे में एंटी-फ्रीज का इस्तेमाल करें. 

बैटरी की देखभाल
ठंड बैटरी के लिक्विड की चिपचिपाहट को बढ़ा सकती है जो उसके फ्लो को रोक सकता है. इससे बाइक स्टार्ट होने में परेशानी आती है. इन सब से बचने के लिए नियमित तौर पर बैटरी टर्मिनल की सफाई करते रहें.
 

Url Title
Two wheeler needs extra care in winters follow these tips to avoid trouble
Short Title
सर्दियों में टू व्हीलर को होती है एक्स्ट्रा केयर की जरूरत, इन टिप्स को करें फॉलो
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सर्दियों में Two-wheeler को होती है एक्स्ट्रा केयर की जरूरत, परेशानी से बचने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो
Date updated
Date published
Home Title

सर्दियों में Two-wheeler को होती है एक्स्ट्रा केयर की जरूरत, परेशानी से बचने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो