डीएनए हिंदी: भारत, अमेरिका समेत दुनियाभर के कई देशों में ट्विटर का सर्वर डाउन हो गया. भारत में रात 10:30 बजे से ट्विटर डाउन होना शुरू हो गया. इससे यूजर्स को ट्वीट करने में दिक्कत आईं. भारत में करीब 1 घंटे ट्विटर डाउन रहा इसके बाद यह ठीक हो गया.
Is #Twitterdown now?
— Amit Bhawani (@amitbhawani) February 11, 2022
It is partially down, with most tweets showing an error.
Is this Tweet visible to you?
Are you able to reply?
PS: Had to try a dozen times to Tweet this! pic.twitter.com/5CHw1FFZMi
डाउनडेक्टर डॉट कॉम के मुताबिक, ट्विटर पर तकनीकी समस्या के बारे में लोगों ने रिपोर्ट करना शुरू किया. उन्होंने कहा कि ट्वीट लोड नहीं हो रहे थे. इसमें यह एरर मैसेज भी आया- Something went wrong. Try reloading
ट्विटर के साथ डाउनडेक्टर को रिपोर्ट की गई 52% समस्याएं इसकी वेबसाइट से संबंधित थीं जबकि 39% एप और 9% सर्वर संबंधी थी.
We’ve fixed a technical bug that was preventing timelines from loading and Tweets from posting. Things should be back to normal now. Sorry for the interruption!
— Twitter Support (@TwitterSupport) February 11, 2022
इन तकनीकी समस्याओं के बाद आधिकारिक ट्विटर सपोर्ट अकाउंट से पोस्ट किया "हमने एक टेक्नीकल बग को ठीक कर दिया है जो टाइमलाइन को लोड होने और ट्वीट्स को पोस्ट होने से रोक रहा था. चीजें अब ठीक हो रही हैं. रुकावट के लिए क्षमा करें!" downdetector.com पर 48,000 से अधिक ट्विटर डाउन रिपोर्ट दर्ज हुई हैं. यूके में ट्विटर डाउन की रिपोर्ट शाम लगभग 5 बजे से आने लगीं थी.
- Log in to post comments
Twitter का सर्वर हुआ डाउन, 1 घंटे तक यूजर्स परेशान