डीएनए हिंदी: माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर (Twitter) की खरीदने के बाद से एलन मस्क (Elon Musk) हर दिन नए-नए ऐलान कर रहे हैं. अब एलन मस्क ने कहा है कि ट्विटर का इस्तेमाल पूरी तरह से फ्री नहीं होगा. अब ट्विटर के कुछ उपयोगकर्ताओं को ट्विटर के लिए पैसे भी चुकाने होंगे. अभी तक ट्विटर का इस्तेमाल पूरी तरह से फ्री है और इसकी मेंबरशिप के लिए एक भी पैसा नहीं देना होता है.

एलन मस्क ने ट्वीट करके कहा है कि कमर्शियल और सरकारी यूजर्स को कुछ पैसे चुकाने पड़ सकते हैं. अपने ट्वीट में एलन मस्क ने लिखा, 'इतनी बड़ी कंपनी अपनी सेवाएं बिना कुछ लिए ही दे रही है, यही पतन का कारण है. Twitter हमेशा आम यूजर्स के लिए फ्री रहेगा. हालांकि, कमर्शियल और सरकारी यूजर्स को इसके लिए कुछ पैसे चुकाने होंगे.'

यह भी पढ़ें- 2 साल की उम्र में ही मां ने पहचान लिया था Elon Musk का टैलेंट, डॉक्टरों ने बता दी थी ऐसी बीमारी

बड़े बदलाव की ओर बढ़ रहा है Twitter!
इससे पहले, एलन ने ट्विटर खरीदने के बाद कहा था कि वह फ्रीडम ऑफ स्पीच का पुरजोर समर्थन करते हैं और ट्विटर पर इसका ध्यान रखा जाएगा. हालांकि, बाद में उन्होंने इस पर स्पष्टीकरण दिया कि उनके लिए फ्रीडम ऑफ स्पीच का मतलब वही है, जो सरकारी नियमों के तहत है. 

यह भी पढ़ें- क्या ताइवान पर हमला करेगा China? चोरी-छुपे उठाए ये बड़े कदम

कयास लगाए जा रहे हैं कि ट्विटर के मालिक के रूप में एलन मस्क के आ जाने से कई बड़े बदलाव हो सकते हैं. इसी क्रम में बड़े पद पर बैठे लोगों को भी बदला जा सकता है. इसके अलावा कई नए फीचर्स भी दिए जा सकते हैं. खुद एलन मस्क ही इससे पहले ट्विटर पर ट्वीट को एडिट करने जैसी चीजों के बारे में बात कर चुके हैं.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
twitter will no be totally free some users may have to pay says elon musk
Short Title
Elon Musk का ऐलान-पूरी तरह फ्री नहीं होगा Twitter, कुछ लोगों को देने होंगे पैसे
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
एलन मस्क ने किया ऐलान
Caption

एलन मस्क ने किया ऐलान

Date updated
Date published
Home Title

Elon Musk का ऐलान- अब पूरी तरह फ्री नहीं होगा Twitter, कुछ लोगों को देने होंगे पैसे