डीएनए हिंदी: ट्विटर ने शुक्रवार को अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर ट्वीट करते हुए कहा कि वह अपने एडिट बटन पर काम कर रहे हैं. लोगों की मांग थी कि एडिट बटन दें. हालांकि अप्रैल फूल वाले दिन ट्विटर के इस ट्वीट से कुछ लोगों के हंसी, आंसू और मजाक वाले भाव देखने को मिले.
we are working on an edit button
— Twitter (@Twitter) April 1, 2022
जब एक यूजर ने पूछा कि क्या ट्वीट मजाक था तो ट्विटर ने जवाब में कहा कि “हम पुष्टि या खंडन नहीं कर सकते हैं लेकिन हम बाद में अपने बयान को संपादित कर सकते हैं.’’ कुछ यूजर ने इसका स्वागत किया तो कुछ ने इसे महज मजाक समझा.
इस दौरान वेरीफाईड Dictionary.com ने ट्वीटर के ट्वीट का जवाब देते हुए “अनफनी की परिभाषा” कह दी.
— Dictionary.com (@Dictionarycom) April 1, 2022
— Dictionary.com (@Dictionarycom) April 1, 2022
हालांकि इसमें मजे की बात यह थी कि जब तक खबर की ट्वीट की गई ऑस्ट्रेलिया में पहले ही तारीख बदल चुकी थी. इस पर एक यूजर ने लिखा “जोक ऑन यू, @Twitter.अब आप को ऑस्ट्रेलियन्स को एडिट बटन देना है."
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
यह भी पढ़ें:
Petrol Diesel Prices: शनिवार को फिर बढ़ेगा पेट्रोल-डीजल का दाम, जानिए कितना होगा इजाफा
- Log in to post comments
Twitter ने अप्रैल फूल डे पर 'EDIT' फीचर को लेकर किया मजाक, फिर लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स...