डीएनए हिंदी: दुनियाभर के इंटरनेट यूजर्स के लिए ट्विटर (Twitter) डाउन रहा. माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट पर यूजर्स ब्राउज नहीं कर पा रहे थे. लोगों की स्क्रीन पर एक मैसेज लिखा आ रहा है, 'कैन नॉट रिट्रीव ट्वीट्स.' ट्विटर पर यह टेक्निकल ग्लिच काफी देर तक रही.
कुछ यूजर्स ने कहा कि ट्विटर पेज ही नहीं लोड रहा है. कुछ यूजर्स के लिए ऐप भी बार-बार क्रैश हो रहा था.ट्विटर पर आए दिन टेक्निकल ग्लिच की खबरें सामने आ रही हैं. दुनियाभर के लोग एलन मस्क को इस असुविधा के लिए कोस रहे थे.
डाउन डिटेक्टर के मुताबिक यह ग्लोबल आउटेज था. कई लोगों ने डाउन डिटेक्टर पर अपनी शिकायतें दर्ज कराई हैं. हजारों यूजर्स ने अपना अनुभव शेयर किया है. जैसे ही ट्विटर डाउन हुआ लोगों ने #TwitterDown भी ट्रेंड कराना शुरू कर दिया.
इसे भी पढ़ें- 'कांग्रेस की गारंटी में छिपा है खोट,' पीएम मोदी ने विपक्षी एकता पर क्यों उठाए सवाल?
कहां किसे आ रही थी दिक्कत?
डाउनडिटेक्टर के मुताबिक सबसे अधिक रिपोर्ट की गई समस्याओं में से, 42 प्रतिशत एप्लिकेशन में, 40 प्रतिशत वेबसाइट पर और शेष 18 प्रतिशत फीड पर आ रही थीं.
— 👑🌟 (@superking1816) July 1, 2023
Meanwhile Elon musk now:- pic.twitter.com/wIePqpo9MS
Me after realising that my account wasn't suspended but it was pic.twitter.com/qbRZq9YKRm
— 👑🌟 (@superking1816) July 1, 2023
I figured out the problem. Don't worry, it'll be fixed in a jiffy! pic.twitter.com/MEfb6CINw6
— Melissa (@hugs4you1231231) July 1, 2023
क्या बोले ट्विटर पर लोग?
ट्विटर पर लोग बोल रहे हैं कि एलन मस्क ने ट्विटर खराब कर दिया. दरअसल यह तीसरी बार है जब ट्विटर ने ग्लोबल आउटेज का सामना किया है. लोगों ने कहा है कि ट्विटर को हो क्या गया है. ट्विटर का डेटा कौन हैक कर रहा है जो इसकी ऐसी हालत हुई है.
इसे भी पढ़ें- Manipur Violence: 'पहले दिया इस्तीफा फिर फैसले से पलटे,' मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने क्यों किया ऐसा? जानिए वजह
एक यूजर ने लिखा कि ट्विटर डाउन हुआ तो मुझे लगा मेरा वाईफाई खराब है. अब मैंने अपने वाईफाई से माफी मांग ली है. दूसरे यूजर ने लिखा, 'अब एहसास हुआ कि मेरा ट्विटर सस्पेंड नहीं था बल्कि डाउन था.' एक यूजर ने लिखा, 'ट्विटर डाउन है और एलन मस्क पावर हाउस में तार जोड़ रहे हैं.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दुनियाभर में डाउन हुआ ट्विटर, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़