डीएनए हिंदी: इयर फोन, फोन के साथ मिलने वाली सबसे डेलिकेट एक्सेसरी होती है. यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल होती है और सबसे जल्दी खराब भी होती है. फोन पर बात करनी हो, गाना सुनने हों या वीडियोज देखने हों हर काम के लिए वायर्ड इयरफोन्स इस्तेमाल होते हैं. हम इस्तेमाल तो बेधड़क करते हैं लेकिन खयाल नहीं रखते. यही वजह है कि ये जल्दी ही खराब होने लगते हैं. हालांकि अगर हम कुछ खास बातों का ध्यान रखें तो इन्हें खराब होने से बचा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बम की तरह फट सकता है Smartphone, ये हैं फोन में आग लगने के मुख्य कारण

1- इयरफोन्स को हमेशा कवर में रखें

अपने इयरफोन्स को सेफ रखने और लंबा चलाने के लिए एक कवर लें. मार्केट में कई सारे कवर आते हैं इनमें सस्ते से लेकर महंगी रेंज उपलब्ध है आप अपने बजट के हिसाब से कोई भी सिलेक्ट कर सकते हैं. ये आपके स्मार्टफोन को पानी और दूसरे खराब करने वाले हालातों से बचाते हैं. इस वजह से यह लंबे समय तक नए जैसे रह सकते हैं.

2- ऐसा करें पैक

कई बार आपके इयरफोन्स इसलिए खराब हो जाते हैं क्योंकि आप इन्हें उलझा कर रखते हैं या ठीक तरीके से पैक नहीं करते. जब आप इन्हें सलीके से लपेटकर नहीं रखते तो इस वजह से इनके वायर टूटने लगते हैं. यही वजह है कि आगे चलकर यहां पूरी तरह से खराब हो जाते हैं और ठीक से काम नहीं करते. ऐसे में आप इन्हें लपेट कर ठीक से रखना ना भूलें.

3- इयरफोन्स को झटके से न खींचें

इयरफोन्स के वायर दिखने में मजबूत जरूर होते हैं लेकिन अंदर से इनकी वायर डेलिकेट होती हैं. आप अगर इनपर ज्यादा दबाव प्रेशर डालते हैं तो ये अंदर से टूटने लगती हैं और ये खराब हो जाते हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप इन्हें कभी भी झटके से डिसकनेक्ट न करें. जब भी इयरफोन हटाना हो आराम से निकालें.

यह भी पढ़ें: यूजर्स की सुरक्षा में लगा रहे थे घात, Google ने ऐप्स को किया बैन 

 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
three tips to make your earphone long lasting
Short Title
Tech Tips: ये 3 काम करेंगे तो कभी खराब नहीं होंगे Earphones
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
earphones tips
Date updated
Date published
Home Title

Tech Tips: ये 3 काम करेंगे तो कभी खराब नहीं होंगे Earphones