Summer Special Trains: गर्मी की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं. इसके साथ ही शुरू हो जाएगी भारतीय ट्रेनों में टिकटों की मारामारी. हर कोई छुट्टियों में अपने-अपने गांव-शहर लौटकर पुरानी यादों में खोना चाहता है. इसके लिए महीनों पहले से ही टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाती है. साथ ही लोग इंतजार करने लगते हैं भारतीय रेलवे (Indian Railway) की तरफ से समर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा होने की. अब यह इंतजार खत्म हो गया है. उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने अपनी समर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर दी है. आइए आपको बताते हैं उन 8 समर स्पेशल ट्रेनों के बारे में, जो उत्तर भारत के अलग-अलग शहरों से यात्रियों को उनके अपनों से मिलाने के लिए सफर करेंगी.

1. मुंबई LTT- बनारस- मुंबई LTT साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन नंबर 01053/01054

  • यह ट्रेन हर बुधवार को मुंबई LTT से बनारस के लिए चलेगी और गुरुवार को बनारस से वापस मुंबई LTT के लिए सफर करेगी.
  • यह ट्रेन कल्याण, इगतपुरी नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज चेओकी स्टेशन पर रुकते हुए वाराणसी पहुंचेगी.
  • इस ट्रेन में एसी और स्लीपर कोच के साथ ही आम यात्रियों के लिए जनरल कोच की भी व्यवस्था की गई है.

2. मुंबई LTT- गोरखपुर- मुंबई LTT साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन नंबर 01123/01124

  • यह ट्रेन हर शुक्रवार को मुंबई LTT से गोरखपुर के लिए और हर शनिवार को गोरखपुर से वापस मुंबई LTT के लिए चलेगी.
  • यह ट्रेन ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, बस्ती स्टेशन रुकते हुए गोरखपुर पहुंचेगी.
  • इस ट्रेन में एसी और स्लीपर कोच के साथ ही आम यात्रियों के लिए जनरल कोच की भी व्यवस्था की गई है.

3. पुणे-गोरखपुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन नंबर 01431/01432

  • यह ट्रेन हर गुरुवार को पुणे से गोरखपुर के लिए चलेगी और हर शनिवार को गोरखपुर से वापस पुणे के लिए सुपरफास्ट रूट से चलाई जाएगी.
  • यह ट्रेन दौंड, अहमदनगर, बेलापुर, कोपारगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, मनकापुर, बस्ती, खैरपुर स्टेशन पर रुकते हुए गोरखपुर पहुंचेगी.
  • इस ट्रेन में एसी और स्लीपर कोच के साथ ही आम यात्रियों के लिए जनरल कोच की भी व्यवस्था की गई है.

4. मुंबई CSMT-मऊ-मुंबई CSMT स्पेशन ट्रेन नंबर 01079/01080

  • यह ट्रेन हर बुधवार को मुंबई CSMT से मऊ के लिए चलेगी और शुक्रवार मऊ से वापस मुंबई CSMT का सफर शुरू करेगी.
  • इस ट्रेन के मुख्य स्टेशन, दादर सेंट्रल, ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, उरई, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, जंघाई, जानपुर, शाहगंज, आजमगढ़ और मऊ रहेंगे.
  • इस ट्रेन में एसी और स्लीपर कोच के साथ ही आम यात्रियों के लिए जनरल कोच की भी व्यवस्था की गई है.

5. पुणे-हजरत निजामुद्दीन-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन नंबर 01491/01492

  • यह ट्रेन हर शुक्रवार को पुणे से हजरत निजामुद्दीन (दिल्ली) के लिए चलेगी और हर शनिवार को हजरत निजामुद्दीन से वापस पुणे के लिए लौटेगी.
  • यह ट्रेन लोनावला, कल्याण, वसई रोड, सूरत, वड़ोदरा, रतलाम, भवानी मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, मथुरा और हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर ठहरेगी.
  • इस ट्रेन में एसी और स्लीपर कोच के साथ ही आम यात्रियों के लिए जनरल कोच की भी व्यवस्था की गई है.

6. बीकानेर-दरभंगा-बीकानेर स्पेशल ट्रेन नंबर 04707/04708

  • यह ट्रेन हर रविवार को बीकानेर से दरभंगा के लिए सफर शुरू करेगी और सोमवार को वापस दरभंगा से बीकानेर के लिए लौट जाएगी.
  • ट्रेन के अहम स्टेशनों में बीकानेर, रतनगढ़, चुरू, सादुलपुर, लोहारू, रेवाड़ी, पुरानी दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, कप्तानगंज, घुगुली, पानियाहवा, नरकटियागंज, रक्सौल, बैरगनिया, जोगियारा और दरभंगा शामिल हैं.
  • इस ट्रेन में एसी और स्लीपर कोच के साथ ही आम यात्रियों के लिए जनरल कोच की भी व्यवस्था की गई है.

7. पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट ट्राई-वीकली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन नंबर 02351/02352

  • यह ट्रेन सोमवार व शनिवार को पटना से आनंद विहार (दिल्ली) के लिए चलेगी और मंगलवार व रविवार को आनंद विहार से पटना के लिए चलेगी.
  • यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज और गोविंदपुरी स्टेशनों पर ठहरेगी.
  • ट्रेन में एसी, स्लीपर कोच के साथ ही जनरल क्लास कोच की भी व्यवस्था की गई है.

8. गया-आनंद विहार-गया डेली सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन नंबर 03635/03636

  • यह डेली सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस गया से आनंद विहार के लिए सोमवार से शनिवार और आनंद विहार से गया के लिए मंगलवार से रविवार तक रोजाना चलेगी.
  • इस ट्रेन में आम लोगों के लिए जनरल कोच लगाने के साथ ही एसी और स्लीपर कोच की भी व्यवस्था है. 

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
Summer Special Trains schedule Indian Railways Special trains on these routes in summer vacation Check Details
Short Title
Summer Special Trains: छुट्टियों में नहीं होगी दिक्कत, जानिए Indian Railways ने
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Indian Railway
Caption

Indian Railway

Date updated
Date published
Home Title

छुट्टियों में नहीं होगी दिक्कत, जानिए Indian Railways ने कहां-कहां के लिए चलाई स्पेशल ट्रेन

Word Count
783
Author Type
Author