डीएनए हिंदी: स्मार्टफोन के बिना जीना कितना मुश्किल है ये तो आजकल हर कोई समझ सकता है. फोन पर बढ़ती इस निर्भरता के बीच कई बार फोन की स्पीड भी कम हो जाती है. ढेरों ऐप और फोटोज की वजह से अक्सर इस समस्या का सामना करना पड़ता है. ऐसे में कई बार जरूरी काम करने में भी अड़चन आती है. कुछ टिप्स अपनाकर आप इस समस्या से बच सकते हैं.
अपना कैशे क्लीन करें
फोन की स्लो स्पीड को दूर करने का सबसे पहला कदम है कैशे क्लियर करना. कैशे कई जंक फाइलों से बनता है और आपके फोन को हैंग या धीमा कर देता है. कैशे क्लियर करने के लिए अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं. स्टोरेज डाटा का चयन करें. आपको कैशे डाटा का ऑप्शन दिखाई देगा. ओके पर क्लिक करें और अपना कैशे साफ करें.
ये भी पढ़ें- Google पर कभी सर्च और शेयर ना करें ये 6 चीजें, हो सकती है जेल
लाइव वॉलपेपर का उपयोग न करें
लाइव वॉलपेपर देखने में तो बड़ा अच्छा लगता है, लेकिन इनकी वजह से फोन काफी हैंग होता है. फोन की स्पीड अच्छी रखनी है तो फोन में स्टिल वॉलपेपर ही लगाएं.
यह भी पढ़ें: WhiteHat Jr से 800 से ज्यादा कर्मचारियों ने दिया इस्तीफा, वजह जानकर आपको होगी हैरानी
गैरजरूरी ऐप हटाएं
आपने कुछ ऐप भी इंस्टॉल किए होंगे जिनका आप अब उपयोग नहीं करते हैं. ये सभी ऐप भी फोन की स्लो स्पीड के लिए जिम्मेदार होते हैं. इसे ठीक करने के लिए बस अपने डिवाइस से ऐसे ऐप्स को अनइंस्टॉल कर दें जिनका आप इस्तेमाल नहीं करते.
बैकग्राउंड प्रोसेस बंद करें
हममें से कई लोगों को इस बात का अहसास नहीं होता है कि बैकग्राउंड में बहुत सारे ऐप अपडेट होते रहते हैं जो फोन की परफॉर्मेंस को प्रभावित करते हैं. आप इसे मैन्युअली कंट्रोल कर सकते हैं. अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं. डेवलपर ऑप्शन पर क्लिक करें. लिमिट बैकग्राउंड प्रोसेस चुनें.
यह भी पढ़ें- Google Play Store ने कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स पर लगाई पाबंदी, क्या है सख्ती की वजह
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Tech Tips: रोज पांच मिनट करें ये काम, बढ़ जाएगी आपके फोन की स्पीड