डीएनए हिंदी: Covid के इस मुश्किल समय में लोगों के लिए सिनेमाघरों में जाकर फिल्मों का मजा लेना असुरक्षित है. यही कारण है कि देश में ओटीटी प्लेटफॉर्म का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है. लोग इन प्लेटफॉर्म के जरिए ऑनलाइन मूवीज (Movies) और वेबसीरीज (Web series) देख सकते हैं. ऐसे में सबसे अधिक प्रयोग स्मार्टफोन का होता है इसलिए आवश्यक यह है कि मोबाइल का एक्सपीरियंस स्मूद हो.
हाई स्पीड इंटरनेट
यदि आप घर पर बैठकर मोबाइल में ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर Binge watch करते है तो आपके पास एक हाईस्पीड इंटरनेट होना चाहिए. इसके लिए लोग अधिकतर Wifi का ही सहारा लेते हैं लेकिन मोबाइल के नेटवर्क से भी आप अलग-अलग पैक रिचार्ज करा कर एक बेहतरीन इंटरनेट स्पीड पा सकते हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि आपका डेटा स्मार्टफोन के अन्य Apps न बर्बाद करें.
स्मार्टफोन को रखें क्लीन
लोगों के लिए अपने Smartphone की क्लीनिंग बहुत जरूरी होता है क्योंकि जंक फाइल्स काफी ज्यादा इकट्ठी होने से आपका स्मार्टफोन स्लो हो जाता है. इन जंक फाइल्स को अपने स्मार्टफोन में ना इकट्ठा होने दें और समय-समय पर इन्हें डिलीट करते रहे जिससे स्मार्ट फोन की स्पीड काफी तेज रहती है और वीडियो प्ले करने के दौरान आपको समस्या नहीं आएगी. साथ ही इससे स्क्रीन का Refresh Rate और Touch Sampling Rate भी धीमा हो जाता है जिससे स्क्रीन भद्दी हो जाती है.
और पढ़ें- अब Messenger में लिया स्क्रीनशॉट तो यूजर को मिलेगा नोटिफिकेशन, जानिए क्या है ये नया फीचर
हटाएं फालतू की एप्लिकेशंस
इसके अलावा स्मार्टफोन में कई एप्लिकेशन ऐसी होती हैं जिनका आप ज्यादा यूज नहीं करते है. ऐसे में आवश्यक है कि आप इन Apps को हटा दें क्योंकि ये बैकग्राउंड में रन होती हैं जिससे इंटरनेट डेटा भी अधिक खर्च होता और सीधा असर Video Viewing Experience पर पड़ता है. वहीं यदि कुछ एप्स जो आपके काम की है लेकिन आप उनका प्रयोग कम ही करते है तो आप उन्हें आसानी से ‘Force Stop’ भी कर सकते हैं जिससे ये एप्लिकेशन तब तक नहीं शुरू होंगी जब तक आप इन्हें अनुमति नहीं देंगे.
Off करें बैंकग्राउंड डेटा और Auto Update
कई मोबाइल एप्लीकेशन ऐसे होते हैं जोकि बैंकग्राउंड में अधिक डेटा खपत करते हैं. ऐसे में आप इनका यह बैकग्राउंड डेटा Off कर सकते हैं. इसके अलावा जब आप इन एप्स को यूज करेंगे तब ही ये इंटरनेट का इस्तेमाल करेंगे. वहीं फोन में Software और एप्स के आटोमेटिक अपडेट को भी बंद कर दें जिससे लगभग 50 प्रतिशत डेटा आए दिन खर्च होने वाला डेटा बच सकता है.
और पढ़ें- काम की बात: Smartphone बेचना चाहते हैं तो ये 5 तरीके अपनाकर करें फायदे का सौदा
इन ट्रिक्स को अपनाने पर आप मोबाइल फोन में बिना किसी रुकावट ओटीटी प्लेटफॉर्म पर Binge वॉच कर सकते हैं और इंटरनेट की स्पीड आपको कतई परेशान नहीं करेगी.
- Log in to post comments