डीएनए हिंदी: ऑनलाइन ठगी अब एक आम बात हो गई है. आम से लेकर खास व्यक्ति के साथ तक इस तरह की वारदातें हो रही हैं. भारत के दिग्गज उद्योगपति और टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) भी ठगी के शिकार हो गए हैं।. उन्होंने रतन टाटा फाउंडेशन (Ratan Tata Foundation) नाम के एक फेसबुक पेज नकली करार दिया है और इसके साथ ऐसे ठगों की चेतावनी भी दी है. 

Ratan Tata ने लोगों को किया आगाह 

दरअसल, उद्योगपति Ratan Tata ने कहा है कि इस फर्जी पेज के जरिए मदद के नाम पर उनके सहयोगियों से पैसे मांग कर ठगा जा रहा है. टाटा ने अपने फॉलोअर्स से अपील की है कि हम किसी भी तरह का फंड स्वीकार नहीं करते हैं. यानी हम किसी भी रूप में पैसे नहीं स्वीकार करते हैं. इसलिए मेरे नाम से यदि इस तरह के पैसे मांगे जा रहे हैं तो लोग अपने पैसे न दें.

टाटा ट्रस्ट (Tata Trusts) के चेयरमैन रतन टाटा ने आज सुबह अपने इंस्टाग्रम पेज पर फेसबुक पेज का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है और अपने फॉलोअर्स से इसके बारे में रिपोर्ट करने को कहा है.रतन टाटा ने लिखा है कि आपको इस धोखाधड़ी वाले पेज के बारे में बताने जा रहा हूं. यह मेरे सहयोगियों के नाम इस्तेमाल करके निर्दोष लोगों को धोखा दे रहा है। इसमें मदद के बदले पैसों की मांग की जा रही है. 

ठगों को रतन टाटा की चेतावनी 

इसके साथ ही Ratan Tata ने कहा है कि टाटा ग्रुप के कोई भी चैरिटेबल ऑर्गनाइजेशन मदद की पेशकश के बदले पैसे स्वीकार नहीं करते हैं. इसके साथ ही रतन टाटा ने कहा है कि उनकी टीम पेज बनाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई (strict legal action) करेगी.

Maharashtra की राजनीति में आया बड़ा भूचाल, कांग्रेस बोली- कुछ भी हो सकता है

उन्होंने आगे अपने फॉलोअर्स से कहा है कि टाटा के नाम का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ talktous@tatatrusts.org. पर मेल के जरिए जानकारी भेज सकते हैं. ऐसे में किसी भी प्रकार का धोखा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 
Pakistan J&K delimitation move को भारत ने बताया हास्यास्पद, खारिज किया प्रस्ताव  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रियाफ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Ratan Tata gave a big warning, ction will be taken against those who cheat in the name of Tata
Short Title
Ratan Tata ने फेक फेसबुक पेज को लेकर दिया बड़ा बयान
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ratan Tata gave a big warning, action will be taken against those who cheat in the name of Tata
Date updated
Date published
Home Title

Ratan Tata ने दी बड़ी चेतावनी, टाटा के नाम से ठगी करने वालों पर होगी कार्रवाई