डीएनए हिंदी: WhatsApp के अलावा इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के मामले में टेलीग्राम लोगों के बीच तेजी से पॉपुलर हो गया है. टेलीग्राम वाट्सऐप को कड़ी टक्कर देता है. इस ऐप में कई ऐसे खास फीचर्स हैं, जो आपको WhatsApp में नहीं मिलते हैं. यह ऐप अभी तक पूरी तरह से फ्री है लेकिन अब खबरें हैं कि इसे इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स से पैसे वसूले जा सकते हैं. खास बात यह है कि इस पेड टेलीग्राम (Paid Telegram) के साथ यूजर्स को कई प्रीमियम फीचर्स भी मिलेंगे. 

जल्द आएगा Paid Telegram

दरअसल, हाल ही में आई रिपोर्ट में बताया गया है कि अब तक जो टेलीग्राम No Ads, No Subscription Fees का दावा करता था लेकिन अब कंपनी जल्द ही प्रीमियम सर्विस की लॉन्चिंग के बाद चार्ज लेने लगेगी. हालांकि कंपनी ने अब इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि यह चार्ज कितना होगा.

अभी केवल इतनी जानकारी निकलकर सामने आई है कि कंपनी जल्द ही टेलीग्राम के नए फीचर्स लॉन्च कर सकती है जो कि पेड टेलीग्राम के लिए होंगे. वहीं ऐप के बीटा वर्जन से भी इस बात के संकेत मिल रहे हैं लेकिन अभी फिर भी कंपनी ने लॉन्चिंग को लेकर किसी खास तारीख का ऐलान नहीं किया है. 

आएंगे कई नए और धमाकेदार फीचर्स

टेलीग्राम अपने नए अपडेट में यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स भी जोड़ सकती है. चर्चा है कि इस बार कंपनी डिजाइन में भी कुछ बदलाव कर सकती है. नए Paid Telegram वर्जन में रिएक्शन फीचर भी यूजर्स को मिल सकता है. 

पैसे ले रहे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

आपको बता दें कि हाल फिलहाल में कई सोशल मीडिया कंपनी अब कुछ खास सर्विस के लिए चार्ज कर रही हैं. सोशल मीडिया पर पेड सब्सक्रिप्शन की शुरुआत सबसे पहले ट्विटर पर हुई थी. वहीं अब मेटा भी जल्द ही अपने यूजर्स से WhatsApp Business Accounts के लिए चार्ज लेगी. इस संबंध में कंपनी की तरफ से घोषणा की जा चुकी है. हालांकि इस पेड सर्विस में उपभोक्ताओं को कई खास फीचर्स भी दिए जाएंगे. 

Smartphone से ट्रैक होंगे खांसी और खर्राटे, फिटनेस के लिए Google लाया जबरदस्त फीचर

ऐसे में अन्य सोशल मीडिया कंपनियों को देखते हुए अब टेलीग्राम में भी Paid Telegram के जरिए नए फीचर्स दिए जाएंगे और इसके बदले यूजर्स से मोटी रकम वसूली जा सकती है. ऐसे में संभावनाएं ये भी हैं कि कंपनी के यूजर्स की संख्या में कुछ कटौती होगी लेकिन एक सकारत्मक बात यह है कि इससे फर्जी अकाउंट्स बंद हो सकते हैं. 

iPhone की खराब बैटरी लाइफ से हैं परेशान तो आज ही अपनाएं ये बेहतरीन टिप्स

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Paid Telegram: Now the use of Telegram will not be free, you will have to pay for premium features
Short Title
Paid Telegram फीचर के जरिए मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Paid Telegram: Now the use of Telegram will not be free, you will have to pay for premium features
Date updated
Date published
Home Title

Paid Telegram: अब मुफ्त नहीं होगा टेलीग्राम! प्रीमियम फीचर्स के लिए चुकाने होंगे पैसे