डीएनए हिंदी: इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) लॉन्च कर भारत में ईवी (EV) को बढ़ावा देने वाली ऑटो मोबाइल ओला इलेक्ट्रिक (Ola Respect) ने अपने ग्राहकों का 130 करोड़ रुपये का रिफंड देने का फैसला किया है. कंपनी रिफंड के रूप में कस्टमर को चार्जर के पैसे यानी 9 से 19 हजार रुपए वापस करेगी. पहले स्कूटर के साथ ऑफ बोर्ड चार्जर लेने पर एक्स्ट्रा पैसे देने पड़ते थे जिसके चलते भारी उद्योग मंत्रालय मामले की जांच कर रही थी. 

दरअसल, एक शिकायत के आधार ओला इलेक्ट्रिक सहित 4 कंपनियों पर आरोप लगा था कि FAME-II के तहत सब्सिडी क्लेम करने के लिए कंपनियों ने अपने स्कूटर्स की कीमतों को कम रखा लेकिन चार्जर और सॉफ्टवेयर के नाम पर ग्राहकों से अलग से पैसे लिए थे. इस मामले की जांच भारी उद्योग मंत्रालय  कर रहा था लेकिन किसी कार्रवाई से बचने के लिए पहले ही ओला ने अपने ग्राहकों को पैसा रिफंड करने का ऐलान कर दिया है. 

AI के गॉडफादर ने Google छोड़ते समय कही डरावनी बात, क्या टर्मिनेटर मूवी जैसा होगा हमारा फ्यूचर?

ओला ने सरकार को दिया जवाब

एक रिपोर्ट के अनुसार मिनिस्ट्री ऑफ हैवी इंडस्ट्रीज (MOHI) ने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमत ज्यादा रखने को लेकर जांच शुरू की थी. इस जांच के जवाब में ओला ने सरकार से कहा है कि वह चार्जर की कीमत के लिए रिफंड देने को तैयार है. जांच के दायरे में ओला इलेक्ट्रिक के अलावा हीरो मोटोकॉर्प, TVS मोटर कंपनी और एथर एनर्जी भी हैं. 

सिट्रोएन सी3 और एयरक्रॉस सी3  हैचबैक में क्या है बड़े अंतर, यहां जानें सारी जानकारी

सभी ग्राहकों का पैसा वापस करेगी Ola Electric

इस मामले में MOHI ने जानकारी दी है कि ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) ओला इलेक्ट्रिक पर कार्रवाई नहीं करेगा क्योंकि कंपनी ने 30 अप्रैल, 2023 को ARAI को लिखे पत्र में एलान कर दिया है कि वो कस्टमर को रिफंड देंगे. जानकारी के मुताबिक ये रिफंड उन कस्टमर को दिया जाएगा. जिन्होंने वित्तीय वर्ष 2019-20 से 30 मार्च, 2023 तक ओला S1 प्रो मॉडल स्कूटर खरीदते समय ऑफ-बोर्ड चार्जर को एसेसरी के रूप में खरीदा था अब इसका पैसा कंपनी वापस करेगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
ola electric scooters customers will get 130 crore refund ev off board charger extra money during purchase
Short Title
Ola Electric के ग्राहकों को 130 करोड़ रुपये का रिफंड देगी कंपनी, जानिए क्या है इ
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ola electric scooters customers will get 130 crore refund ev off board charger extra money during purchase
Caption

Ola Electric Car

Date updated
Date published
Home Title

Ola Electric के ग्राहकों को 130 करोड़ रुपये का रिफंड देगी कंपनी, जानिए क्या है इसकी वजह