डीएनए हिंदीः सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की सबसे बड़ी खासियत है उनका बिल्कुल  फ्री होना लेकिन अब ऐसा नहीं रहेगा क्योंकि इंस्टाग्राम ने 'सब्सक्रिप्शन फीचर' की टेस्टिंग शुरू कर दी है. इस फीचर से क्रिएटर्स पेड फॉलोअर्स को अलग कंटेंट उपलब्ध कराएंगे. फिलहाल सब्सक्रिप्शन फीचर 10 अमेरिकी क्रिएटर्स के पास है. जिसमें बास्केटबॉल खिलाड़ी सेडोना प्रिंस, मॉडल केल्सी कुक, अभिनेता एलन चिकिन चाउ और ओलंपिक जिमनास्ट जॉर्डन चिली भी शामिल हैं. 
 
इंस्टाग्राम प्रमुख एडम मोसेरी ने ट्विटर पर पोस्ट वीडियो में कहा, "सब्सक्रिप्शन क्रिएटर्स के लिए है, क्रिएटर्स वही करते हैं जिससे वह जीवनयापन कर सके और यह महत्वपूर्ण है कि इसका अनुमान लगाया जा सकता है." 
 
इंस्टाग्राम ने फीचर पर क्या कहा?
टेक विशेषज्ञों का कहना है कि यह सुविधा क्रिएटर्स को अपने फॉलोअर्स के साथ एक रिलेशन में मदद करेगा. साथ ही साइट पर भी जुड़ाव बढ़ेगा. इंस्टाग्राम ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा, "इंस्टाग्राम सब्सक्रिप्शन से क्रिएटर्स अपने मनपसंद फॉलोअर्स के साथ गहरा संबंध विकसित कर पाएंगे. ऐसे करने से क्रिएटर्स की आय भी बढ़ेगी." इंस्टाग्राम कुछ समय से इस फीचर पर काम कर रहा है. ताकि लोग इंस्टाग्राम इस्तेमाल करके पैसा भी कमा सके. 
 
कैसे काम करेगा सब्सक्रिप्शन फीचर
सब्सक्रिप्शन फीचर लेकर फॉलोअर्स क्रिएटर्स का अलग कंटेंट देख पाएंगे जिसमें लाइव और स्टोरी शामिल होगी. इस फीचर के लिए फॉलोअर्स को शुल्क का भुगतान करना होगा. जिन उपयोगकर्ताओं ने सब्सक्रिप्शन लिया होगा उनके नाम के आगे एक बैंगनी बैडज दिखेगा. सदस्यता शुल्क करीब 75-7.5 हजार रुपए होगा. क्रिएटर्स को अपने कंटेंट की सदस्यता राशि का खुद ही चयन करना होगा.

Url Title
Now Instagram will be paid know about its subscription feature
Short Title
फ्री नहीं रहेगा Instagram, जल्द ही आने वाला है सब्सक्रिप्शन फीचर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Instagram Account
Caption

Image Credit- DNA

Date updated
Date published