डीएनए हिंदी: भारत के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी ना सिर्फ अपने व्यापार के लिए जाने जाते हैं बल्कि उनकी लाइफस्टाइल भी अक्सर सुर्खियां बटोरती है. उनके घर एंटीलिया से लेकर उनकी गाड़ियों का कलेक्शन सब इतने शानदार हैं कि लोग देखें तो बस देखते रह जाएं.
मुकेश अंबानी के जिओ गैराज में पहले से ही जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover), टेस्ला (Tesla), लेम्बोर्गिनी (Lamborghini), रॉल्स रॉइस (Rolls Royce) जैसे लग्जरी ब्रांड की कई महंगी कारें मौजूद हैं. अब इन कारों की लिस्ट में एक और नई कार जुड़ गई है जिसका इस्तेमाल अमेरिकी राष्ट्रपति भी करते हैं. यह नई कार SUV Cadillac Escalade है जिसकी कीमत करोड़ों में है.
Cadillac Escalade खूब हो रही वायरल
मुकेश अंबानी की इस नई कार की तस्वीरें सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रही है. दुनियाभर के रईसों और बड़ी हस्तियों की पसंदीदा यह कार अंबानी के पास सिल्वर कलर में है. इसके फ़ीचर्स बेहद मोहक माने जाते हैं. SUV Cadillac Escalade में Cadillac OLED Display दिया गया है जो तीन curved स्क्रीन को मिलाकर बना है. इसके डिस्प्ले की बात करें तो यह 38 इंच स्मार्ट टीवी से बेहतर पिक्सल शो देता है. ऑडियो के फ्रंट पर कंपनी ने अवार्ड विनर जर्मन कंपनी AKG का 36 स्पीकर ऑडियो सिस्टम यूज किया है. वहीं इस SUV में वायरलेस फोन चार्जर, सॉफ्ट क्लोज डोर्स, कीलेस एंट्री, क्रूज कंट्रोल आदि शामिल हैं. यह कई AI बेस्ड टेक्नोलॉजी से लैस है. इसकी सेल्फ ड्राइविंग टेक्नोलॉजी सबसे सुरक्षित मानी जाती है. इसमें लगाए गए कैमरे कार के बाहर चारों तरफ निगरानी करने में सक्षम हैं. किसी इंसान या जानवर के सामने आने पर यह कार खुद रुकने में भी सक्षम है.
Cadillac Escalade की कीमत
इसे बनाने वाली कंपनी जनरल मोटर्स ने भारत में अपना कारोबार बंद कर लिया है इसलिए भारत में यह कार उपलब्ध नही है. इसे एक्सपोर्ट के जरिए मंगवाया जा सकता है. एक्सपोर्ट टैक्स (Export Tax) लगने की वजह से इस कार की कीमत और बढ़ जाती है. इसकी कीमत 1.3 करोड़ रुपये से लेकर 1.7 करोड़ के बीच में आंकी गई है.
यह भी पढ़ें:
भारत में तेजी के साथ बढ़ रहा Apple का मार्केट, बिक्री बढ़कर 2.3 मिलियन यूनिट हुई
- Log in to post comments
Mukesh Ambani की फ़्लीट में शामिल हुई नई सेल्फ़ ड्राइविंग कार, देखिए फ़र्स्ट लुक