डीएनए हिंदी: चाईनीज स्मार्टफोन कंपनियों (Chinese Smartphone Companies) को टक्कर देने के लिए जो भारतीय कंपनियां मार्केट से बाहर हो गई थीं वो पिछले वर्ष मोदी सरकार (Modi Government) के आत्मनिर्भर भारत योजना के ऐलान के बाद‌ पुन: उठने की कोशिश कर रही हैं. माइक्रोमैक्स (Micromax) इनमें से एक है जिसके बजट रेंज के दो स्मार्टफोन्स को खूब पसंद किया गया था और अब कंपनी In Note 1 फोन का सक्सेसर In Note 2 लाने वाली है जो कि जबरदस्त फीचर्स से लैस होने वाला है. ऐसे में ग्राहक इस फोन को एक विकल्प के तौर पर देख सकते हैं. 

बजट रेंज का होगा स्मार्टफोन

दरअसल, पिछले वर्ष Micromax ने In Note-1 लॉन्च किया था जिसकी कीमत 10,999 रुपये रखी गई थी. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि In Note 2 भी इसी बजट रेंज में होगा. कंपनी ने अपने ट्विटर पेज पर ऐलान किया है कि माइक्रोमैक्स इन नोट 2 को भारत में 25 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. इस फोन को फ्लिपकार्ट और कई ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध कराया जाएगा. 

और पढ़ें- Vivo ने कम कीमत में लॉन्च किया फोन, धमाकेदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन ने मचाई धूम 

क्या होंगे बड़े फीचर्स 

वहीं फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें एचडी+ एमोलेड पैनल, मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर मिल सकता है. इसके अलावा इसमें 30W की फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है जो कि 5,000mah की बैटरी को तेजी से चार्ज कर सकती है. 

वहीं यदि फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 48-MP क्वाड-रियर कैमरा सेटअप के दिया जा सकता है. इसके साथ 5MP का सेंसर और 2MP का दो सेंसर होगा. Selfie के लिए, IN Note 2 में 16MP का कैमरा दिया जाएगा. वहीं स्टोरेज की बात करें तो IN Note 2 6GB और 8GB RAM कॉन्फ़िगरेशन में आएगा. हैंडसेट दो स्टोरेज वेरिएंट- 64GB और 128GB में उपलब्ध होगा.

और पढ़ें- Market में आ रहे हैं बजट रेंज के बेहतरीन Tablets, जानिए क्या हैं इनके खास फीचर्स

कंपनी ने इस फोन की कीमत को लेकर अभी कोई ऐलान किया है लेकिन यह माना जा रहा है कि इस फोन की कंपनी 15 हजार से भी कम हो सकती है जो कि बजट रेंज के ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर है.

Url Title
micromax in note 2 feature budget range new smartphone
Short Title
बजट रेंज का साबित हो सकता है बेहतरीन स्मार्टफोन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
micromax in note 2 feature budget range new smartphone
Date updated
Date published