Mahakumbh Special Trains: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh 2025:) में स्नान के लिए जाना अब आसान होने जा रहा है. भारतीय रेलवे ने देश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं को प्रयागराज तक पहुंचाने के लिए खास तैयारी कर ली है. भारतीय रेलवे हिंदू धर्म के इस सबसे पवित्र आयोजन के लिए देशभर में स्पेशल ट्रेन चलाएगी, जिससे श्रद्धालुओं को महाकुंभ में पहुंचने के लिए बिना रिजर्व टिकट के धक्के खाने की समस्या कम हो जाएगी.
पहले जान लीजिए कब से कब तक है महाकुंभ
महाकुंभ मेला हर 12 साल में एक बार बारी-बारी से प्रयागराज, हरिद्वार, नासिक और उज्जैन में आयोजित होता है. इस बार इसका आयोजन प्रयागराज में हो रहा है. महाकुंभ मेला पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू होता है, जो 13 जनवरी को पड़ रही है. महाकुंभ मेले में यूं तो सभी दिन बेहद अहम होते हैं, लेकिन कुछ खास तिथियां होती हैं. इन खास तिथियों में महाकुंभ स्नान का पुण्य दोगुना हो जाता है. इन खास तिथियों में 14 जनवरी को मकर संक्रांति, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या और 3 फरवरी को बसंत पचंमी शामिल हैं. इन तिथियों पर हर श्रद्धालु स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचने की कोशिश कर रहा है.
रेलवे इसी कारण चला रहा है स्पेशल ट्रेन
India Today की रिपोर्ट के मुताबिक, महाकुंभ मेले के आयोजन के चलते प्रयागराज जाने वाले रेलवे रूट्स की ट्रेनों में भारी भीड़ रहने की संभावना है. इसके चलते बहुत सारे लोगों को बिना रिजर्वेशन के ही सफर करना पड़ सकता है. आम जनता की इस परेशानी को देखकर ही भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इसके लिए 13,000 से ज्यादा ट्रेन चलाई जाएंगी, जिनमें 3,000 स्पेशल ट्रेन शामिल हैं.
ऐसे चलाई जाएंगी ट्रेन
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय रेलवे महाकुंभ के दौरान 10,000 नियमित ट्रेन सेवाओं का संचालन करेगा, जो पहले से ही चल रही हैं. इसके अलावा 3,000 स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी. साथ ही 560 रिंग रेल ट्रेनें भी चलेंगी, जिससे प्रयागराज का संपर्क अयोध्या, वाराणसी, जौनपुर और चित्रकूट जैसे शहरों से बेहतर तरीके से जुड़ जाएगा. दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) ने प्रयागराज से भी 16 स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बनाई है.
ये चलेंगी कुछ खास स्पेशल ट्रेन
- गुंटूर से आजमगढ़ के बीच 24 जनवरी को ट्रेन नंबर 7701 चलेगी. गुंटूर से रात 23:00 बजे चलकर आजमगढ़ अगले दिन 17:15 बजे पहुंचेगी.
- आजमगढ़ से गुंटूर के लिए 26 जनवरी को ट्रेन नंबर 7702 चलेगी, जो आजमगढ़ से शाम 19:45 बजे चलकर अगले दिन सुबह 09:00 बजे गुंटूर पहुंचेगी.
- मौला अली से आजमगढ़ के लिए 18 जनवरी और 21 फरवरी को ट्रेन नंबर 7707 चलेगी, जो रात 23:55 बजे चलेगी और अगले दिन 17:15 बजे पहुंचेगी.
- आजमगढ़ से मौला अली के लिए 20 जनवरी और 23 फरवरी को ट्रेन नंबर 7708 चलेगी, जो शाम 19:45 बजे चलकर अगले दिन 7:30 बजे पहुंचेगी.
- मौला अली से गया तक 19 जनवरी को ट्रेन नंबर 7711 चलेगी, जो शाम 17:50 बजे चलकर अगले दिन सुबह 9:00 बजे पहुंचेगी.
- गया से मौला अली तक 21 जनवरी को ट्रेन नंबर 7712 शाम 17:50 बजे चलकर अगले दिन सुबह 9:00 बजे पहुंचेगी.
- मौला अली से गया के लिए 22 जनवरी को ट्रेन नंबर 7729 जाएगी, जबकि 24 जनवरी को ट्रेन नंबर 7730 के तौर पर गया से वापस आएगी. ये ट्रेन दोनों तरफ से शाम 17:50 बजे चलकर अगले दिन सुबह 9:00 बजे पहुंचेगी.
- गुंटूर से गया के लिए 25 जनवरी को ट्रेन नंबर 7719 दोपहर 14:20 बजे रवाना होगी और अगले दिन 09:00 बजे पहुंचेगी.
- गया से गुंटूर के लिए 27 जनवरी को ट्रेन नंबर 7720 दोपहर 14:15 बजे चलने के बाद अगले दिन सुबह 04:00 बजे पहुंचेगी.
- नांदेड़ से पटना के लिए 22 जनवरी को ट्रेन नंबर 7721 रात 23:00 बजे चलने के बाद अगले दिन सुबह 10:30 बजे गंतव्य पर पहुंचेगी.
- पटना से नांदेड़ के लिए 24 जनवरी को ट्रेन नंबर 7722 दोपहर 15:30 बजे चलने के बाद अगले दिन सुबह 04:30 बजे गंतव्य पर पहुंचेगी.
- काचीगुडा से पटना के लिए 25 जनवरी को ट्रेन नंबर 7725 चलेगी, जो दोपहर 16:45 पर चलकर अगले दिन सुबह 10:30 पर पहुंचेगी.
- पटना से काचीगुड़ा के लिए 27 जनवरी को ट्रेन नंबर 7726 सुबह 11:30 पर रवाना होगी और अगले दिन सुबह 07:00 गंतव्य पर पहुंचेगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
महाकुंभ स्नान में पहुंचना होगा आसान, रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन, यहां देखें पूरी लिस्ट