डीएनए हिंदीः Kia India ने इंडियन मार्केट में अपनी चौथी और पहली 7-सीटर कार Kia Carens (कारेंस) की पहली झलक दिखाई. ये इस कार का वर्ल्ड प्रीमियर भी था. कंपनी का दावा है कि उसकी ये SUV मार्केट में रिक्रिएशनल व्हीकल का नया सेगमेंट बनाएगी. कंपनी ने इस कार को कई फीचर्स से लोडेड बनाया है, साथ ही इंडियन मार्केट में ये उसकी पहली 3-रो वाली 7-सीटर कार होगी.

कंपनी ने नई Kia Carens को ‘अपोजिट्स यूनाइटेड’ फिलोसॉफी पर तैयार किया है. इसके बारे में कंपनी का कहना है कि इस का का डिजाइन दो विरोधाभासों के साथ रहने को दिखाता है. इसे 'बोल्ड फॉर नेचर, ‘जॉय फॉर रीजन’, ‘पावर टू प्रोग्रेस’, ‘टेक्नोलॉजी फॉर लाइफ’ और ‘टेंशन फॉर सेरेनिटी' जैसी थीम पर डिजाइन किया गया है.

यह भी पढ़ेंः इंतजार खत्म! जानिए कब मिलेगी OLA E-Scooter की डिलीवरी

Kia Carens का बाहरी हिस्सा हाई-टेक स्टाइलिंग वाला है. इसमें आगे की ओर Kia का यूनिक टाइगर फेस डिज़ाइन, हाईलाइट किया गया इनटेक ग्रिल, एलईडी हेडलैंप और डे-टाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल) दी गई हैं. इसका साइड प्रोफाइल एक मस्कुलर, मजबूत और परिष्कृत शैली को रेखांकित करता है. इसमें दरवाजों पर क्रोम गार्निश है. वहीं 10.25 इंच का ऑडियो वीडियो नेविगेशन टेलीमैटिक्स (एवीएनटी) डैश बोर्ड के बीच में दिया गया है, जो इसे मॉर्डन टच देता है.

Kia Carens में 360 डिग्री कैमरा, वायरलैस फोन चार्जिंग, मल्टीपल एयरबैग जैसे फीचर्स भी मौजूद होने की उम्मीद है.

Kia India ने अभी Kia Carens का वर्ल्ड प्रीमियर किया है, लेेकिन अगले साल की शुरुआत में इसकी ऑफिशियल लॉन्चिंग होने की उम्मीद है. ऐसे में कंपनी इसक ऑफिशियल प्राइस तभी रिलीज करेगी. हालांकि इसकी संभावित कीमत 15 से 20 लाख रुपये के ब्रैकेट में रह सकती है.

(अक्षय गुघे की रिपोर्ट)

Url Title
Kia Carens Launch 7 seater new suv in indian market
Short Title
7-सीटर Kia Carens की पहली झलक आई सामने, जानें क्या हैं खासियत
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kia Carens Launch 7 seater new suv in indian market
Caption

Kia Carens को आज भारतीय बाजार में लांच किया गया है.

Date updated
Date published