Katra Srinagar Vande Bharat Express: जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जल्द ही चलने जा रही है. कश्मीर घाटी की यह पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी धाम की बेस सिटी कटरा से जम्मू्-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर तक की 100 किलोमीटर की दूरी करीब 2 घंटे 30 मिनट में तय करेगी. इसके साथ ही ट्रेन से जम्मू-कश्मीर आने वाले टूरिस्ट्स अब ट्रेन के जरिये ही श्रीनगर तक पहुंच पाएंगे. अब तक जम्मू से श्रीनगर जाने के लिए टूरिस्ट्स को बस या हवाई सेवा का ही सहारा लेना पड़ता था, लेकिन कटरा और श्रीनगर को जोड़ने वाली इस पहली सीधी ट्रेन सर्विस के बाद अब यह सुविधा टूरिस्ट्स को उपलब्ध हो जाएगी. 

कश्मीर घाटी की पहली सेमी-हाई स्पीड ट्रेन
इस ट्रेन को श्री माता वैष्णो देवी कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस कहा जाएगा, जो कश्मीर घाटी की पहली सेमी-हाई स्पीड ट्रेन भी होगी. अभी तक जम्मू-कश्मीर के लिए दो ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चल रही थीं, जो नई दिल्ली से कटरा को जोड़ती हैं. अब नई दिल्ली-SMVD कटरा (22439/22440) और SMVD कटरा-नई दिल्ली (22478/22477) वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के बाद यह जम्मू-कश्मीर की तीसरी वंदे भारत ट्रेन बन जाएगी. 

क्या होगी टाइमिंग और कब होगी लॉन्च
ET की रिपोर्ट के मुताबिक, इस ट्रेन की लॉन्च डेट अब तक तय नहीं है, लेकिन जल्द ही इस पर फैसला हो जाएगा. उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) प्रोजेक्ट के तहत चलने वाली यह ट्रेन श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से सुबह 8.10 बजे चला करेगी. करीब 2 घंटे और 30 मिनट में 100 किलोमीटर का सफर खूबसूरत पुलों व सुरंगों से होकर तय करते हुए यह ट्रेन सुबह 11.20 बजे श्रीनगर पहुंचेगी. इसके बाद श्रीनगर से दोपहर 12.45 बजे यह दोबारा वापस कटरा के लिए रवाना होगी, जहां यह दोपहर 3.55 बजे पहुंच जाएगी. यह सप्ताह में छह दिन चलाया जाएगा.

डायनामिक फेयर स्ट्रक्चर नहीं होगा ट्रेन में 
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अभी तक कटरा से श्रीनगर के बीच का किराया तय नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि एसी चेयर कार का किराया लगभग 1500 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2200 रुपये तक हो सकता है. खास बात ये है कि ट्रेन में डायनामिक फेयर स्ट्रक्चर (मांग के साथ टिकट का दाम बढ़ने वाला सिस्टम) लागू नहीं होगा यानी कभी भी टिकट लेने पर ट्रेन का एक ही किराया रहेगा.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
katra srinagar vande bharat express train updates know launch date ticket price stoppages timing all details read jammu and kashmir news
Short Title
Vande Bharat Express से पहुंचिए अब कश्मीर के श्रीनगर, जानिए टाइमिंग से लेकर किरा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vande Bharat Express
Date updated
Date published
Home Title

Vande Bharat Express से पहुंचिए अब कश्मीर के श्रीनगर, जानिए टाइमिंग से लेकर किराये तक सबकुछ

Word Count
422
Author Type
Author