डीएनए हिंदी: जापानी ऑटोमेकर ALI टेक्नोलॉजीज ने दुनिया की पहली उड़ने वाली बाइक (flying bike) तैयार की है. इसे होवरबाइक (hoverbike) के नाम से भी जाना जाता है. अभी फ्लाइंग बाइक XTURISMO लिमिटेड में उपलब्ध है जिस पर कंपनी लगातार काम कर रही है.
यह फ्लाइंग बाइक आसमान में करीब 30 मिनट तक उड़ान भरने में सक्षम है. बाइक की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटे की है. कंपनी ने इसी हफ्ते अपनी उड़ने वाली बाइक की डिमॉन्सट्रेशन (प्रदर्शन) वीडियो शूट किया है जिसे आधिकारिक तौर पर शेयर भी किया गया है.
ALI Technologies एक अरसे से फ्लाइंग बाइक प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. फूजीयामा की एक रेसिंग सर्किट में इस बेहद खास प्रोजेक्ट का ट्रायल किया गया जो सफल रहा. फ्लाइंग बाइक XTURISMO लिमिटेड एडिशन में उपलब्ध है.
लिमिटेड एडिशन में उपलब्ध होगी बाइक
फ्लाइंग बाइक को लेकर अभी से क्रेज देखने को मिल रहा है. फ्लाइंग बाइक के लिए 26 अक्टूबर से ही बुकिंग शुरू हो चुकी है. इस बाइक की केवल 200 यूनिट्स ही बनाई जाएंगी. लोगों के लिए यह बाइक किसी दुर्लभ लग्जरी की तरह रहेगी जिसे पैसा होने के बाद भी नहीं खरीदा जा सकेगा.
कितनी है फ्लाइंग बाइक की कीमत?
ALI टेक्नोलॉजीज ने XTURISMO लिमिटेड एडिशन की कीमत 77.7 मिलियन येन (करीब 5.1 करोड़ रुपये) रखी है. यह फ्लाइंग बाइक देखने में बेहद खूबसूरत है. यह एक हाइब्रिड बाइक है जो जमीन पर भी चलेगी और आसमान में भी उड़ेगी. स्टेडियम में बाइक ने उड़ान भरी जिसमें दर्शक भी मौजूद थे.
कब तक मार्केट में उतरेगी बाइक?
XTURISMO बाइक की खासियत यह है कि इसे शानदार स्पोर्ट लुक दिया गया है. ड्राइवर के लिए यह बेहद आरामदायक है. यह पेट्रोल बाइक है जिसे इलेक्ट्रिकली ऑपरेट किया जा रहा है. ALI Technologies की योजना 2025 तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक फ्लाइंग बाइक के साथ बाजार में उतरने की है.
- Log in to post comments