डीएनए हिंदी: Apple दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों में से एक है. ये प्रीमियम स्मार्टफोन अपने यूजर्स के प्राइवेसी को पूरी अहमियत देते हैं और इसलिए यह फोन तमाम फीचर्स से लैस है. एप्पल के ऐप प्राइवेसी रिपोर्ट को सबसे ज्यादा पावरफुल प्राइवेसी फीचर्स में से एक माना जाता है. इसीलिए इस फोन का ज्यादातर लोग अपनी फाइल्स को सुरक्षित रखने के लिए करते हैं. बता दें की जून में WWDC 2021 इवेंट के दौरान iOS 15 update की घोषणा के दौरान कंपनी ने इसे पेश किया था. हालांकि 13 दिसंबर को iOS 15.2 में यह अपडेट कर दिया गया है. इस फीचर के जरिये यह भी track किया जा सकता है कि आपके फोन में कौन से URL apps पूरे दिन कनेक्ट हो रहे हैं.
इन यूजर्स को मिलेगा यह खास फीचर
अगर आपके पास iphone 6s या उससे नया आईफोन सीरिज है और आपने iOS 15.2 में अपडेट किया है, तो आप Facebook, Twitter या Instagram जैसे ऐप्स को तुरंत चेक और स्टॉप कर सकेंगे. ये आपकी लोकेशन का पता लगा सकते हैं या आपके कैमरा रोल को एक्सेस कर सकते हैं. हालांकि खास बात यह है कि यूजर्स को ऐपल के इस फीचर को मैनुअली ऑन करना होगा.
प्राइवेसी रिपोर्ट का कैसे करें इनेबल?
- अपने फोन के Setting में जाकर Privacy में जायें.
- अब स्क्रीन डाउन करें और App Privacy Report पर टैप करें.
- फीचर को यूज करने के लिए App Privacy Report को Turn On करें.
- App Privacy Report में कौन से ऐप्स शामिल हैं, इसकी लिस्ट थोड़ी देर बाद चेक कर सकते हैं.
ऐप प्राइवेसी रिपोर्ट फीचर यूजर्स को परमिशन यूजेस, नेटवर्क एक्टिविटी, वेबसाइट नेटवर्क एक्टिविटी को चेक करने का आसान तरीका उपलब्ध कराता है. यूजर्स यह भी चेक कर सकते हैं कि उनके फोन पर सबसे ज्यादा बार किस डोमेन ने कॉन्टैक्ट किया. इस फीचर के जरिये यूजर पिछले सात दिनों का डेटा भी देख सकता है. वहीं यूजर इस जानकारी को रिसेट और डिसेबल भी कर सकता है.
- Log in to post comments