डीएनए हिंदी: वाट्सऐप (WhatsApp) सबसे पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्लिकेशन माना जाता है. इसके फीचर्स लोगों को काफी पसंद आत हैं. वहीं ईजी टू यूज (Easy To Use) कंट्रोल्स के चलते इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. वाट्सऐप पर लोगों को मैसेज (WhatsApp Messages) करने के लिए एक अहम बात यह है कि जिसे मैसेज करना हो, उसका नंबर सेव होना चाहिए. ऐसे में लोगों को काफी दिक्कत आती है लेकिन अगर आप किसी अनसेव नंबर पर मैसेज भेजना चाहते हैं तो आपको इस ट्रिक को फॉलो करना होगा. 

दरअसल, WhatsApp आधिकारिक तौर पर बिना नंबर सेव किए मैसेज भेजने का फीचर नहीं देता है. हालांकि वाट्सऐप के जरिए आप बिना नंबर सेव किए भी इस ट्रिक से आसानी से मैसेज भेज सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ आसान से स्टेप्स का पालन करना होगा. 

अब WhatsApp पर एडिट कर सकेंगे भेजा गया मैसेज, जानें कैसे करें इस्तेमाल

इस ट्रिक का करें इस्तेमाल 

  • सबसे पहले अपने डिवाइस पर ब्राउज़र खोलें.
  • इसके बाद एड्रेस बार में http://wa.me/91XXXXXXXXXX कंट्री कोड के साथ ****** को फोन नंबर से बदलें.
  • इसके बाद आपको “Continue to Chat” विकल्प के साथ एक वेबपेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा. 
  • 'ओपन व्हाट्सएप' विकल्प पर क्लिक करें.
  • अपना मैसेज टाइप करके भेजे दें.

WhatsApp पर मिस्ड कॉल स्कैम से कैसे बचें, क्या है साइबर फ्रॉड से बचने का आसान तरीका?

काम की है ये ट्रिक

कई बार हमें ऐसे अनजान लोगों को वाट्सऐप मैसेज करना होता है जिनके नंबर सेव करना सिक्योरिटी के लिहाज से असहज होता है. महिलाओं के लिए तो यह सबसे ज्यादा परेशानी हो सकती है. ऐसे में ये ट्रिक आपके बहुत काम आ सकती है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
how to send whatsapp messages someone without saving number in mobile phone
Short Title
WhatsApp Tricks: बिना नंबर सेव किए कैसे भेजे वाट्सऐप मैसेज, काम आएगी ये आसान ट्र
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
how to send whatsapp messages someone without saving number in mobile phone
Caption

WhatsApp Tricks

Date updated
Date published
Home Title

बिना नंबर सेव किए कैसे भेजें WhatsApp मैसेज, बड़े काम की है ये आसान ट्रिक