डीएनए हिंदी: स्मार्टफोन आज के वक्त की जरूरत है. टाइम, कैल्कुलेशन से लेकर राहों की तलाश तक स्मार्टफोन हमारे काम को आसान बना रहा है. ऐसे में अगर किसी दिन फोन खो जाए तो हमारे लिए सिरदर्द हो सकता है.

बैंकिंग ऐप्स, फोटोज से लेकर WhatsApp चैट्स तक, हमारी प्राइवेसी पर खतरा मंडराने लगता है. कुछ चीजें तो रिकवर भी नहीं की जा सकतीं. ऐसे में अगर आपका फोन भी खो जाए तो कुछ बेहद आसान ट्रिक्स अपनाकर आप अपने WhatsApp चैट्स को रिकवर कर सकते हैं.

फोन खोने पर तत्काल क्या करें?

अगर आपका फोन खो जाए तो WhatsApp मैसेज रिकवर करने के लिए सबसे पहले अपने सिम को डिसेबल कराएं. आप तभी अपने WhatsApp मैसेज रिकवर कर सकेंगे जब आपके नंबर पर नया सिम रिप्लेसमेंट में मिल जाए. फिर किसी भी फोन में उस सिम को लगाकर आप मैसेज रिकवर करने वाले प्रॉसेस की शुरुआत कर सकते हैं.

अपने नए फोन में कैसे वापस पाएं WhatsApp चैट्स?

स्टेप 1: अपने नए Android फोन में वॉट्सऐप डाउनलोड करें और इंस्टाल करें.

स्टेप 2: अपने मोबाइल नंबर से WhatsApp में साइन इन करें.

स्टेप 3: जैसे ही आप WhatsApp में साइन इन करते हैं, ऐप आपके गूगल ड्राइव में बैकअप के लिए सर्च शुरू कर देता है. एक नोटिफिकेशन तत्काल डिस्प्ले होती है जिसमें लिखा होता है 'रिकवर ऑल योर डेटा.' इस ऑप्शन पर क्लिक करें.

स्टेप 4: जैसे ही आप WhatsApp ज्वॉइन करते हैं ऐप बैकअप तलाशने लगता है. आपके सामने विकल्प आता है कि सभी फाइल्स को रिस्टोर करें या नहीं. बैकअप फाइल्स को सलेक्ट करें और रिस्टोर पर क्लिक कर दें.

स्टेप 5: रिकवरिंग प्रॉसेस में अगर ज्यादा चैट्स हैं तो थोड़ा वक्त लग सकता है. अगर प्रॉसेस कंप्लीट हो जाए तो 'NEXT' पर क्लिक करें और उन डायरेक्शन को फॉलो करते चलें जो आपकी सक्रीन पर शो हो रहे हैं.

iOS डिवाइस पर कैसे रिकवर करें चैट्स?

iPhone यूजर्स iCloud के Syncing ऑप्शन को ऑन करें. iTunes के सॉन्ग भी iPhone के रिकवर हो जाते हैं. टेक्स्ट मैसेजेज भी आसानी से रिकवर हो जाते है. कुछ आसान स्टेप्स से आप iPhone पर अपने WhatsApp मैसेज रिकवर कर सकते हैं.

स्टेप 1: iPhone पर WhatsApp डाउनलोड करें. 

स्टेप 2: Apple ID लॉग इन करें.

स्टेप 3: पासकोड एंटर करें. WhatsApp ओपेन करें और मोबाइल नंबर वैलिडेट करें.

स्टेप 4: वैलिडेशन के बाद एक ऑप्शन शो होगा जिसमें लिखा होगा 'Backup from iCloud.' रिस्टोर चैट हिस्ट्री पर क्लिक करें.

स्टेप 5: रिकवरी प्रॉसेस की शुरुआत के लिए रिस्टोर चैट हिस्ट्री के ऑप्शन पर क्लिक करें.

Url Title
How to recover WhatsApp messages if you lose your smartphone
Short Title
खो जाए स्मार्टफोन तो कैसे रिकवर करें WhatsApp मैसेज?
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
बेहद आसान तरीकों से रिकवर करें अपने WhatsApp मैसेज.
Date updated
Date published