डीएनए हिंदी: होली (Holi 2023) के त्योहार में कोई किसी को रंग डालने से रोक नहीं पाता है. ऐसे में अगर आप कार से किसी के घर होली में मिलने भी जाते हैं तो आपकी कार पर भी रंग पड़ना लाजिमी सी बात है. ऐसे में लोगों की कारों में अक्सर खतरनाक रंग पड़ जाता है. यदि किसी की कार सफेद होती है तो लोगों को और ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अगर आपके पास कार है और आप उसे लेकर होली मनाने निकलने वाले हैं तो आज हम आपको कुछ बेहतरीन टिप्स बताने वाले हैं.
अगर आपकी कार में होली का रंग चढ़ गया है और आप उसकी सफाई करने वाले हैं तो आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए.
इन बातों के रखें ज्यादा ध्यान
1- सबसे अहम बात यह है कि होली के रंग से बचाने के लिए आवश्यक है कि आप अपनी कार को प्रोटेक्शन में रखें. अपनी कार को ट्रांसपेरेंट कवर से ढक कर रख लेना चाहिए.
Amazon Holi Offer: बजट कम लेकिन पावर ज्यादा, बड़े-बडे़ स्मार्टफोन्स की छुट्टी कर सकता है यह फोन
2- होली का रंग कार में लगने पर कार धुलते समय कभी भी हार्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए. हार्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करने से पेंट को नुकसान हो सकता है. ऐसे में सलाह यह दी जाती है कि आप कार शैंपू से धोएं.
3- इसके अलावा जहां रंग लगा हो वहां कार ज्यादा न रगड़ें. इससे कार का पेंट उतर सकता है. होली का रंग जहां लगा हो वहां कार साफ करते हुए सॉफ्ट हैंड्स का इस्तेमाल करना चाहिए.
Apple जल्द लॉन्च करेगा नया iMac और MacBook Air, जानिए क्या होंगे फीचर्स
4- होली का रंग साफ करने के लिए कपड़े का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. ऐसे में सीधा कार को पानी से ही धुलना चाहिए. इसकी वजह यह मानी जाती है कि कपड़े से स्क्रैच खत्म हो जाते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Holi 2023: आपकी कार पर चढ़ गया होली का रंग, सफाई के लिए फॉलो करें ये खास बातें