डीएनए हिंदी: फेसबुक के फाउंडर मार्क जकरबर्ग को कौन नहीं जानता! 14 मई को उनका जन्मदिन है. वह पूरे 38 साल के हो जाएंगे. जानने वाली ये है कि वह सिर्फ 23 साल की उम्र में अरबपति बन गए थे. बेशक इसके पीछे वजह फेसबुक की सफलता ही थी, मगर मार्क ने अपने निजी जीवन में इस सफलता और दौलत को उस तरह नहीं अपनाया जैसा कि कई अमीर लोगों में देखा जाता है.

इसकी मिसाल हैं उनके कपड़े. आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि मार्क जकरबर्ग  सिर्फ दो ही तरह के कपड़े खरीदते हैं. अगर आप उन्हें फॉलो करते रहे होंगे तो देख पाएंगे कि वह अक्सर एक जैसी ही टीशर्ट पहने नजर आते हैं.

कुछ समय पहले जकरबर्ग फेसबुक के कैलीफोर्निया आधारित हेडक्वार्टर में सार्वजनिक सवाल-जवाब सेशन के दौरान सवालों का जवाब दे रहे थे. इस दौरान उनसे हर रोज एक जैसी टीशर्ट पहनने को लेकर भी सवाल किया गया. इसका उन्होंने काफी अच्छा जवाब दिया. 

ये भी पढ़ें- Facebook यूजर्स हो जाएं सावधान, एक गलती से हैक हो जाएगा आपका अकाउंट

photo from facebook of Mark zukerberg

जकरबर्ग का कहना था कि हर रोज एक जैसे कपड़े पहनने से उन्हें उनकी मानसिक ऊर्जा को बचाने में मदद मिलती है. उन्होंने कहा कि हर रोज मुझे ये नहीं सोचना पड़ता कि क्या पहनूं क्या नहीं, क्या अच्छा लगेगा क्या नहीं. मुझे लगता है कि मेरी ज़िंदगी में इन छोटी-छोटी बातों के लिए समय नहीं है. उन्होंने यहां तक बताया था कि रिसर्च के अनुसार भी अगर आप अपने कपड़े या सुबह के नाश्ते जैसी छोटी चीज़ के बारे में सोचते हैं तो आप अपनी ऊर्जा व्यर्थ कर रहे होते हैं. उन्होंने कहा था, 'मैं अपनी ऊर्जा इन चीजों पर बर्बाद नहीं करना चाहता, मैं चाहता हूं कि मैं समाज के लिए हर पल कुछ न कुछ नया बनाता रहूं.'

सन् 2016 में जकरबर्ग ने फेसबुक पर ही अपने वार्डरोब की एक तस्वीर भी पोस्ट की थी. उन्होंने लिखा था क्या पहनूं क्या नहीं. जबकि उस वार्डरोब में सिर्फ दो ही रंगों की टीशर्ट थीं- एक लाइट ग्रे और एक डार्क ग्रे. उस दौरान जब उनसे कपड़ों को लेकर सवाल पूछे गए थे तब भी उनका यही जवाब था कि वह कपड़े चुनने में समय व्यर्थ नहीं करना चाहते हैं. 

ये भी पढ़ें- Google पर कभी सर्च और शेयर ना करें ये 6 चीजें, हो सकती है जेल

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

 

Url Title
Happy Birthday Mark Zuckerberg know the unknown facts
Short Title
Happy Birthday Mark Zuckerberg: 23 साल की उम्र में बन गए थे अरबपति, हर रोज पहनते
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mark Zukerberg
Caption

Mark Zukerberg

Date updated
Date published
Home Title

Happy Birthday Mark Zuckerberg: 23 साल की उम्र में बन गए थे अरबपति, हर रोज पहनते हैं एक जैसे ही कपड़े