डीएनए हिंदी: देश में जहां पेट्रोल, डीजल, CNG की कीमतें जेब में छेद करती जा रही हैं. वहीं अब हाइड्रोजन कार की बातें होने लगी हैं. बता दें कि इलेक्ट्रिक कार जहां लगभग 14 से 16 लाख रुपये के बीच आ जाती है. वहीं हाइड्रोजन कार 50 लाख रुपये से शुरू होती है. भारत में ग्रीन हाइड्रोजन कार का इस्तेमाल केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Green Hydrogen Car) करते हैं. बता दें कि एक किलो हाइड्रोजन में 400 किलोमीटर तक यह कार चल सकती है.

हाइड्रोजन के प्रकार

Hydrogen कार की मैन्युफैक्चरिंग अब भारत में होगी. इसका प्रोसेस भी शुरू हो चुका है. अभी Hydrogen तीन तरीके से बन रहा है. Black Hydrogen जो कोयले से बनता है, Brown Hydrogen जो पेट्रोलियम से बनता है और इसका तीसरा प्रकार है Green Hydrogen. ये हाइड्रोजन नगरपालिका के कचरे, सीवेज वॉटर या पानी से बनाया जा सकता है. नितिन गडकरी ने इसपर कहा कि हम नगर पालिका के कचरे से ग्रीन फ्यूल बनाना चाहते हैं. हम अब ईंधन आयात नहीं, बल्कि निर्यात करना चाहते हैं. हम खेती के वेस्ट से भी एनर्जी बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए हमें इलेक्ट्रोलाइजर चाहिए जो भारत दुनिया में सबसे ज्यादा बनाता है. इसका सवा से डेढ करोड़ का खर्च आता है. इसका काम है ऑक्सीजन अलग कर हाइड्रोजन बनाना. इसके लिए हमें जेनरेटर चाहिए जो अब इथेनॉल फ्यूल बेस्ड बना दिया गया है. बता दें कि किर्लोस्कर ने इसे कम लागत में बना दिया है. 

नितिन गडकरी ने बताया कि एक समय उनकी पत्नी भी उनकी बात पर भरोसा नहीं करती थी कि पानी से फ्यूल बनाकर कार चल सकती है. इसलिए मैंने सोचा कि मैं अब इसी में सफर करूं. सड़क परिवहन मंत्री गडकरी के मुताबिक भारत में डेढ़ से दो साल में लोग हाइड्रोजन कार चला सकेंगे. हमारी कोशिश है कि भारत में 80 रुपये किलो हाइड्रोजन मिल सके जिससे 1 किलो हाइड्रोजन में 400 किलोमीटर तक कार चला सकें.

यह भी पढ़ें:  Fusion Microfinance IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुला IPO, 4 नवंबर तक कर सकते हैं निवेश

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Green Hydrogen Car will cover 400 kilometer in just 1 litre what will be the price of hydrogen car
Short Title
Green Hydrogen Car: एक किलो हाइड्रोजन में 400 किलोमीटर की दूरी होगी तय
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Hydrogen Car
Caption

Hydrogen Car

Date updated
Date published
Home Title

Green Hydrogen Car: एक किलो हाइड्रोजन में 400 किलोमीटर की दूरी होगी तय, जानिए क्या होगी कीमत?