डीएनए हिंदी: गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) की पॉलिसी में बदलाव हुआ है. इस बदलाव कि वजह से आज से कॉल रिकॉर्डिंग ऐप काम करना बंद कर देंगे. इसके अलावा ट्रू कॉलर (True Caller) समेत अन्य ऐप्स के यूजर्स भी अपने एंड्रॉयड फोन पर कॉल रिकॉर्डिंग ऐप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. इसका मतलब है कि आप किसी थर्ड पार्टी के कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स का भी इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. गूगल ने इस बारे में पहले ही घोषणा कर दी थी जिसके बाद 11 मई यानी कि आज से यह नियम बदल दिए गए हैं.

गूगल का कहना है कि सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए इन ऐप्स को बंद किया गया है. दरअसल कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स कई तरह के परमिशन लेते हैं जिसका डेवलपर्स नाजायज फायदा उठा लेते हैं.

बता दें कि कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स को लेकर कई देशों में कई तरह के कानून बनाए गए हैं. इसी वजह से कंपनी इसमें बदलाव कर रही है. Google की इस नई पॉलिसी से आज से कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स पूरी तरह से बंद हो जाएंगी. इस नए पॉलिसी की वजह से Truecaller ने भी कन्फर्म कर दिया है कि अब इसपर पर कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा नहीं मिलेगी. बहरहाल इस दौरान इनबिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग ऐप पूरी तरह काम करेंगे. यानी जिन एंड्रॉयड फोन में कॉल रिकॉर्डिंग (Call Recording) की सुविधा पहले से दी हुई है वह काम करेंगे.

कौन से यूजर्स को परेशानी होगी?

गूगल के इस पॉलिसी से खासकर उन यूजर्स को समस्या होगी जिनके फोन में पहले से इनबिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग ऐप नहीं है. ऐसे यूजर किसी थर्ड पार्टी ऐप से कॉल रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. बता दें कि सैमसंग (Samsung), विवो (Vivo), रियलमी (Realme) और दूसरी कंपनियों के ज्यादातर फोन इनबिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स के साथ आते हैं.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें: 
WhiteHat Jr से 800 से ज्यादा कर्मचारियों ने दिया इस्तीफा, वजह जानकर आपको होगी हैरानी

Url Title
Google Play Store banned call recording apps, what is the reason
Short Title
Google Play Store ने कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स पर लगाया पाबंदी, जानिए वजह
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Google Play Store banned call recording apps, what is the reason
Date updated
Date published
Home Title

Google Play Store ने कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स पर लगाया पाबंदी, क्या है वजह