डीएनए हिंदी: मोबाइल ऐप्लिकेशन के जरिए लोन देना और बाद में प्रताड़ित करना एक बड़ा अपराध बनता जा रहा है और इसके खिलाफ गूगल ने बड़ा एक्शन लिया है. साल 2022 में भारत में 3500 से ज्यादा लोन ऐप्स के खिलाफ एक्शन लिया था. गूगल ने बताया है कि उन्होंने रिव्यू किया और पाया कि ये ऐप्स गूगल प्ले स्टोर की पॉलिसी के जरूरतों पर खरी नहीं उतर रही थी और इसीलिए इन्हें बैन किया है.
गूगल के अनुसार, वो लगातार इस मामले में अपनी पॉलिसी पर काम करते रहते हैं ताकि यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर कर सकें. साल 2021 में फाइनेंशियल सर्विस ऐप्स और भारत में पर्सनल लोन ऐप्स की जरूरतों को लेकर गूगल ने प्ले स्टोर डेवलपर प्रोग्राम पॉलिसी में बदलाव किए थे जिसे 3500 ऐप्स फॉलो नहीं कर पा रही थीं.
अब 4 फोन में चला सकेंगे एक ही WhatsApp अकाउंट, Meta ने दिया ये काम का फीचर
Google की इस नई पॉलिसी के अनुसार या तो ऐसी ऐप्स को डिक्लेरेशन फॉर्म भर के यह कन्फर्म करना होगा कि वो पर्सनल लोन उपलब्ध करवाने के लिए RBI से लाइसेंस्ड हैं और लाइसेंस की कॉपी सबमिट करें या फिर यह कन्फर्म करें की वो लाइसेंस्ड लेंडर्स से लोन उपलब्ध करवाने के लिए मात्र एक प्लेटफार्म हैं. ऐप डेवलपर्स को यह भी ध्यान देना है कि अकाउंट का नाम उससे जुड़े रजिस्टर्ड बिजनेस के नाम से मिलता हो.
आग बरसा रही है गर्मी, इन कंपनियों के कूलर देंगे इतनी ठंडक कि ओढ़ लेंगे रजाई!
बता दें कि साल 2022 में गूगल ने पर्सनल लोन देने वाले डेवलपर्स के लिए अतिरिक्त आवश्यकताएं पेश कीं. इसके अंतर्गत उन्हें ऐप की डिटेल्स में अपने पार्टनर NBFC और बैंकों के नामों को ऐप डिस्क्रिप्शन में लिखना होगा. कंपनी ने हाल ही में अपने पर्सनल लोन पॉलिसी को अपडेट किया है जिसमें यह बताया गया है की जो ऐप्स पर्सनल लोन उपलब्ध करवा रही हैं, हो सकता है कि उन्हें यूजर के कॉन्टैक्ट या फोटो का एक्सेस ना मिले.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
लोन बांटने वाले 3500 से ज्यादा ऐप्स पर हुआ बड़ा एक्शन, अब नहीं कर सकेंगे कोई धोखाधड़ी