डीएनए हिंदी: इस साल 1 नवंबर 2022 से गूगल कई ऐप्स को ब्लॉक कर देगा. इसके लिए गूगल ने ऐसे ऐप्स की लिस्ट तैयार की है जिनकी वजह से यूजर्स के डाटा और प्राइवेसी को खतरा है. ये वे मौजूदा ऐप हैं जो लेटेस्ट एंड्रॉयड रिलीज वर्जन के दो साल के भीतर API लेवल को टारगेट नहीं करते हैं, ये ऐप 1 नवंबर से नए यूजर्स के लिए सर्च या इंस्टॉलेशन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.
यूजर की प्राइवेसी के लिए उठाए गए कदम
प्रोडक्ट मैनेजमेंट के डायरेक्टर कृष वितलदेवरा ने कहा, 'भविष्य में जैसे ही नए एंड्रॉयड ओएस वर्जन्स लॉन्च होंगे, रिक्वायरमेंट विंडो एडजेस्ट हो जाएगी.' कंपनी यूजर्स को ऐसे ऐप्स इंस्टॉल करने से बचाने के लिए अतिरिक्त कदम उठा रही है, जिनमें नई गोपनीयता और सुरक्षा सुविधाएं नहीं हैं.
ये भी पढ़ें- अकेले पिता को भी मिलेगी Child Care Leave, इस राज्य ने लागू किया खास नियम
ऐप्स को पूरी करनी होंगी शर्तें
गूगल को वर्तमान में लेटेस्ट मेजर एंड्रॉयड ओएस वर्जन रिलीज के एक साल के भीतर एंड्रॉयड एपीआई लेवल को टारगेट करने के लिए नए ऐप्स और ऐप अपडेट की आवश्यकता है. नए ऐप और ऐप अपडेट जो इस जरूरत को पूरा नहीं करते हैं उन्हें गूगल प्ले पर पब्लिश नहीं किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- आपस में बातें करते हैं Mushroom, होती है 50 शब्दों की अपनी डिक्शनरी
क्या कहा गूगल ने?
गूगल प्ले स्टोर ने अपने नए पॉलिसी अपडेट में कंपनी यूजर्स की प्राइवेसी और सेफ्टी के लिए कुछ नए कदम उठाए हैं. इस बारे में गूगल का कहना है कि लेटेस्ट डिवाइस यूजर्स या लेटेस्ट एंड्रॉयड अपडेट वाले यूजर्स सभी तरह की गोपनीयता और सुरक्षा की उम्मीद करते हैं. इसके लिए गूगल हर तरह के कदम उठाने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए एडवांस में ही डेवलपर्स को सूचित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड में लागू हुआ No Fault Divorce, 50 साल बाद बदले नियम, जानें क्या है नया कानून
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करे.
- Log in to post comments
Play store पर नहीं मिलेंगे पुराने ऐप्स, 1 नवंबर से Google इन ऐप्स को कर देगा ब्लॉक