डीएनए हिंदी: स्मार्टफोन्स और यूजर्स के डाटा की सिक्योरिटी को लेकर गूगल समय समय पर सख्त एक्शन लेता रहा है. गूगल ने इसी के तहत अब 36 स्मार्टफोन ऐप्लिकेशंस को अपने प्ले स्टोर के प्लेटफॉर्म से हटा दिया है. जानकारी के मुताबिक इन इन खतरनाक ऐप्स के बारे में सबसे पहले McAfee पर रिपोर्ट्स सामने आई थीं, जिसके बाद गूगल ने डाटा चोरी करने वाली सभी ऐप्स को हटा दिया है.
Google Play Store पर मौजूद इन ऐप्स को लेकर McAfee की रिसर्च टीम ने कहा कि ये Android यूज़र्स के लिए एक बड़ा खतरा हैं क्योंकि ये स्मार्टफोन यूजर्स की परमिशन के बिना फोन के डाटा से छेड़छाड़ कर लोगों का डाटा चुरा लेते हैं.
Tata Nexon EV में अचानक भड़क गई आग, बर्निंग कार में फंसे लोगों ने मुश्किल से बचाई जान, देखें वीडियो
खतरे में था यूजर्स का डाटा
जानकारी के मुताबिक अगर ये ऐप्स एक बार आपके मोबाइल में आ गई तो इसके बाद इसका उपयोग अपराधियों द्वारा वाई-फाई हिस्ट्री देखने के लिए किया जा सकता है. इसके अलावा वे ब्लूटूथ डिवाइस, लोकेशन तक ट्रैक कर सकते हैं और हैकर्स की इस चाल से लोगों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है.
बता दें कि इन ऐप्स की मदद से हैकर यूजर्स को आर्थिक नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. इसकी वजह यह है कि ऐप्स बैकग्राउंड में गलत विज्ञापनों पर क्लिक करके विज्ञापनों धोखाधड़ी करते हैं. इसके चलते फोन ज्यादा स्लो हो जाता है.
20 हजार में मिल रही Honda Activa, पढ़ें कहां और कैसे खरीद सकते हैं जबरदस्त स्कूटर
कौन से हैं खतरनाक ऐप्स
गूगल ने जिन ऐप्स को हटाया है उनकी जानकारी भी शेयर की है. इनमें Infinity Solitaire, Snake Ball Lover, Swipe Brick Breaker 2, UBhind: Mobile Tracker Manager, Bounce Brick Breaker, Infinite Slice, Compass 9: Smart Compass जैसी ऐप्स मौजूद हैं. इसके अलावा डेवलपर ऐप की लिस्ट में भी कई ऐप्स हैं जिनमें Money Manager Expense & Budget, GOM Player, Korea Subway Info: Metroid, Money Manager जैसी ऐप्स को खतरनाक माना गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Smartphones से चोरी कर रहे थे डाटा, Google ने 36 ऐप्स पर लिया एक्शन