डीएनए हिंदी: YouTube को वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए एक बेहद लोकप्रिय प्लेटफॉर्म माना जाता है. लोग इसका सर्वाधिक उपयोग भी करते हैं लेकिन यदि आप इसका प्रीमियम सब्सक्रिप्शन हासिल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मोटी रकम चुकानी होगी. अब इसी प्रीमियम सब्सक्रिप्शन को यदि मुफ्त में पाया जा सके तो उससे बेहतरीन क्या ही होगा. आज हम आपको मुफ्त में YouTube Premium हासिल करने के ऐसे ही तरीका बताने वाले हैं. 

You Tube Premium हासिल करने के लिए आपके पास दो तरीके हैं. हम आपको YouTube premium membership को मुफ्त में पाने के दोनों ऑफर्स से  रूबरू कराएंगे.

1- Flipkart के जरिए मुफ्त प्रीमियम मेंबरशिप

  • सबसे पहले फ्लिपकार्ट ऐप ओपन करें.
  • सुपर कॉइन ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और यूट्यूब प्रीमियम पर क्लिक करें, जो 50 सुपर कॉइन के बदले में उपलब्ध है. इसे आप खरीद सकते हैं.
  • अपने कॉइन के बदले में यूट्यूब प्रीमियम मेंबरशिप को रिडीम करें.
  • इसके बाद आपको मेंबरशिप मिल जाएगी. 

2- दो महीने तक मुफ्त सब्सक्रिप्शन 
वहीं दूसरा विकल्प दो महीने के मुफ्त सब्सक्रिप्शन के साथ ही आता है इसे हासिल करने के लिए आपको नियमों का पालन करना होगा. 

  • यूट्यूब की वेबसाइट पर जाएं
  • अपनी प्रोफाइल इमेज पर क्लिक करें
  • अब आपको 2 मंथ्स फ्री सब्सक्रिप्शन का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें
  • यहां 129 रुपये प्रति माह के सब्सक्रिप्शन प्लान पर क्लिक करें
  • अब आप अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड की डिटेल एंटर करें या आप गूगल प्ले बैलेंस का इस्तेमाल कर सकते हैं।  

ध्यान रहे कि दो महीने तक आपसे किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लिया जाएगा. इसके बाद आप इसे बंद भी कर सकते हैं.

Url Title
follow these steps to get free you tube premium membershipa
Short Title
Flipkart यूजर्स के लिए आसान है पहला तरीका
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
technology,tech guide,YouTube, YouTube Premium, YouTube Premium Membership, YouTube Premium price, YouTube Tips and Tricks, Jagran News, Tech News in Hindi,Computers and Technology, Science and Technology,Tech guide tech-guide technology hindi news, Jagran news
Date updated
Date published