FASTag Updates: पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) पर RBI की तरफ से लगाए गए प्रतिबंधों का असर अब आपके वाहन पर भी पड़ सकता है. यदि आप पेटीएम फास्टैग (Paytm FASTag) का उपयोग करते हैं तो हो सकता है कि आपको किसी भी टोल प्लाजा पर रोककर दोगुना भुगतान करने के लिए कहा जाए. ऐसा हो सकता है पेटीएम फास्टैग पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की तरफ से लगाए प्रतिबंध के कारण. दरअसल NHAI (National Highways Authority of India) ने अपने सभी टोल प्लाजा पर फास्टैग पेमेंट के लिए मंजूर बैंकों की रिवाइज सूची जारी की है, जिसमें पेटीएम फास्टैग का नाम हटा दिया गया है. साथ ही NHAI ने सभी पैटीएम फास्टैग यूजर्स को सलाह दी है कि वे अपना फास्टैग अकाउंट दूसरे बैंकों में ट्रांसफर करा लें. इसके लिए NHAI ने महज 1 दिन का समय दिया है यानी अकाउंट ट्रांसफर कराने का काम 15 मार्च से पहले ही पूरा करना होगा.
सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने जारी की है एडवाइजरी
केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने Paytm फास्टैग को लेकर बुधवार (13 मार्च) को एक एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में कहा गया है कि पेटीएम फास्टैग यूजर्स को NHAI ने सलाह दी है कि वे 15 मार्च से पहले अपने लिए किसी अन्य बैंक का फास्टैग खरीद लें. इससे आपको टोल प्लाजा पर किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी और दोगुना टोल चार्ज नहीं देना होगा.
15 मार्च से रिचार्ज नहीं होंगे पेटीएम फास्टैग
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ प्रतिबंध लगाए हैं. इनके मुताबिक, 15 मार्च से पेटीएम फास्टैग यूजर्स इसे रिचार्ज या टॉपअप नहीं कर पाएंगे. हालांकि वे पेटीएम फास्टैग अकाउंट में पैसा बकाया होने की स्थिति में उसके जरिये 15 मार्च के बाद भी एक तय तिथि तक टोल का भुगतान कर पाएंगे.
NHAI ने जारी की है 39 बैंकों की रिवाइज लिस्ट
NHAI ने अपने टोल प्लाजा पर फास्टैग पेमेंट के लिए मान्यता प्राप्त बैंकों की रिवाइज लिस्ट भी जारी की है. इस लिस्ट में 39 बैंकों के नाम शामिल हैं, जिनके फास्टैग खरीदे जा सकते हैं. य सभी बैंक फास्टैग इश्यू करने के लिए वैलिड हैं. MoRTH ने कहा है कि पेटीएम फास्टैग से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए IHMCL की वेबसाइट पर दिए गए FAQs का सहारा लिया जा सकता है.
करीब 8 करोड़ लोग यूज कर रहे हैं फास्टैग
NHAI के आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस समय करीब 8 करोड़ लोग फास्टैग के जरिये टोल प्लाजा पर पेमेंट करते हैं. इनमें पेटीएम यूजर्स की संख्या कितनी है. इसका आंकड़ा नहीं मिल सका है. एनएचएआई का कहना है कि 98 फीसदी पेनीट्रेशन रेट के साथ फास्टैग ने देश में इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम में क्रांति ला दी है.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
सिर्फ इन 39 बैंकों से खरीदें FASTag, NHAI वसूलेगा 15 मार्च से Paytm FASTag पर दोगुना टोल