डीएनए हिंदी: पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर बिहार के एक लड़के द्वारा गूगल हैक (Google Hack) किए जाने की खबरें आ रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो गूगल को हैक करने के बाद लड़के को कंपनी की ओर से करोड़ों के सैलरी पैकेज के साथ नौकरी का ऑफर मिला. व्हाट्सएप (WhatsApp) और फेसबुक (Facebook) जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही फर्जी खबरें बताती हैं कि बिहार के ऋतुराज चौधरी ने Google को "हैक" किया, और उनके कौशल से प्रभावित होकर, टेक कंपनी ने उन्हें 3.66 करोड़ रुपये के वेतन पैकेज के साथ नौकरी दी.
क्या है खबर की सच्चाई
वहीं जब इस मामले की गहराई तक छानबीन की गई तो पता चला कि छात्र ने Google को हैक नहीं किया है और कंपनी की ओर से ऐसा कोई नौकरी का प्रस्ताव नहीं मिला है लेकिन उसे एक शोधकर्ता के रूप में अन्य लाभ प्राप्त हुए हैं. आपको बता दें कि बिहार के बेगूसराय जिले (Begusarai) के एक इंजीनियरिंग छात्र ऋतुराज चौधरी Ruturaj ने वास्तव में Google को "हैक" नहीं किया था लेकिन वैश्विक खोज इंजन में एक बग (Bug) की सूचना दी थी जो कंपनी को अपनी सुरक्षा बढ़ाने में मदद कर सकती है.
पता लगाया था Bug
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋतुराज चौधरी ने मशहूर सर्च इंजन गूगल में एक बग का पता लगाया जिससे हैकर्स के लिए इसकी सुरक्षा प्रणाली में घुसना और कंपनी के बारे में महत्वपूर्ण डेटा लीक करना आसान हो सकता था और बड़ा संभावित रूप से बड़ा नुकसान हो सकता था. ऐसे में बग का पता लगाने पर ऋतुराज ने गूगल की मदद की थी.
ऋतुराज चौधरी द्वारा बग की खोज करने के बाद उन्होंने Google को इसकी सूचना दी और टेक दिग्गज ने भी इसकी पुष्टि की. कंपनी ने यह स्वीकार करते हुए कहा कि बग आसानी से हैकर्स को सर्च इंजन तक पहुंचने में मदद कर सकता था. टेक कंपनी ने आगे छात्र को उसकी खोज के लिए पुरस्कृत करने का फैसला किया.
Google द्वारा मिल रहा प्रोत्साहन
Search Engine इंजन के डेटाबेस में चौधरी द्वारा इस संभावित खतरे की खोज से उत्साहित होकर Google ने उन्हें अपने शोधकर्ता की सूची में ऋतुराज का नाम डालते हुए, Google हॉल ऑफ़ फ़ेम पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय लिया, इसमें उन्हें अतिरिक्त भत्तों का लाभ भी मिलेगा.
यह भी पढ़ें- WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! जल्द आ रहा है वो फीचर जिसका आपको इंतजार था
आईआईटी मणिपुर के ऋतुराज बग ढूंढने का अभियान अभी पी-2 के चरण में है. जैसे ही वह P-0 पर पहुंचेगे तब उन्हें Google द्वारा अन्य इनाम मिलेंगे. साथ ही इंजीनियरिंग के छात्र को भी भविष्य में काफी लाभ मिलेगा.
यह भी पढ़ें- IIT Delhi की टीम ने बनाए शैडो-लेस पोर्टेबल सोलर टावर, जानिए खासियत
- Log in to post comments