डीएनए हिंदी: मेटा (Meta) के स्वामित्व वाली सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक (Facebook)  का आज के दौर में खूब इस्तेमाल होता है लेकिन यूजर्स के अकाउंट्स पर हमेशा ही कुछ हैकर्स की बुरी नजर रहती है. ऐसे ही अब एक नई फ़िशिंग तकनीक सामने आई है जिसका वर्तमान में हैकर्स काफी उपयोग कर रहे हैं जिसका उद्देश्य आपके फेसबुक पासवर्ड को चुराना है. खास बात यह है कि ये हैकर्स फेसबुक कंपनी का मैनेजमेंट बनकर लोगों को ई-मेल भेजते हैं.

ई-मेल से Facebook Account हैक करने की कोशिश

दरअसल, अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में ईमेल सिक्योरिटी फर्म ने खुलासा किया है कि कई फेसबुक यूजर्स को यह दावा करने वाले ईमेल प्राप्त हुए हैं कि यदि कोई समस्या तुरंत हल नहीं हुई तो उनका Facebook Account बंद कर दिया जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार जालसाज मुख्य रूप से व्यक्तिगत जानकारी जैसे ईमेल पता, पासवर्ड, बर्थ डेट और फेसबुक यूजर्स के अन्य विवरण तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं जो किसी भी कंपनी के पेजों का प्रबंधन करते हैं. रिपोर्ट से पता चलता है कि इस फिशिंग घोटाले के साथ, जालसाज कई फर्मों के फेसबुक पेजों को हाईजैक करने का टारगेट रखे हुए हैं. 

कैसे होता है यह फ्रॉड

रिपोर्ट के मुताबिक इस धोखेबाजी और हैकिंग के लिए धोखेबाज पहले 'द फेसबुक टीम' के होने का दावा करते हुए एक फिशिंग ईमेल भेजते हैं. ईमेल चेतावनी देता है कि यूजर का Facebook खाता डिसेबल किया जा सकता है या उल्लंघनकारी सामग्री के कारण पेज को हटाया जा सकता है. 

ईमेल में लिखा रहता है, "हमें अभी एक थर्ड पार्टी से एक रिपोर्ट मिली है कि आपके द्वारा पोस्ट किया गया कंटेंट उनके अधिकारों का उल्लंघन करता है या अन्यथा उनका उल्लंघन करता है. आपका अकाउंट इन क्रियाओं को दोहरा रहा है, इसका अर्थ है कि आपका खाता डिसेबल किया जा सकता है और आपका पेज हटाया जा सकता है. यदि आपको लगता है कि ये रिपोर्ट गलत है, तो कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

चोरी होगी निजी जानकारी

ऐसे में ईमेल में संदेश के बाद एक लिंक होता है जो यूजर्स को Facebook Post पर ले जाता है. इसके बाद पोस्ट में एक और लिंक होता है जो यूजर्स को एक धोखाधड़ी वाली वेबसाइट पर ले जाता है जहां उन्हें "अपील" करने के लिए अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, ईमेल पता और पासवर्ड प्रदान करने के लिए कहा जाता है.

West Bengal में पस्त हो रही BJP को नया हौसला दे पाएंगे अमित शाह? एक साल बाद हो रहा दौरा

खबरों के मुताबिक Facebook यूजर्स द्वारा दर्ज की गई जानकारी धोखेबाजों को शेयर की जाती है जो बाद में खाते या पेज को अपने कब्जे में ले सकते हैं और अवैध गतिविधियों के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. रिपोर्ट में विशेष रूप से उल्लेख किया गया है कि "चूंकि धमकी देने वाले अभिनेता ईमेल में एक वैध फेसबुक URL का उपयोग करते हैं, यह लैंडिंग पृष्ठ को विशेष रूप से आश्वस्त करता है और इस संभावना को कम करता है कि टारगेट प्रारंभिक ईमेल की वैधता का दूसरा अनुमान लगाएगा."

दूध और तेल के दामों में हो सकती है बढ़ोतरी, RBI गवर्नर ने जताई महंगाई बढ़ने की आशंका

क्या हैं बचाव के सही है तरीके

ऐसे फिशिंग हमलों से सुरक्षित रहने के लिए, ईमेल सुरक्षा फर्म का सुझाव है कि आपको हमेशा उस पते की जांच करनी चाहिए जिससे आपको ईमेल प्राप्त हुआ है. आपको अपनी लॉगिन जानकारी दर्ज करने से पहले दो बार सोचना चाहिए, खासकर यदि किसी लिंक के माध्यम से क्लिक करना. इसके अलावा हमेशा अपने Facebook में टू फैक्टर सिक्योरिटी लगानी चाहिए.  

हवा भरते-भरते फटा JCB का टायर, दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Facebook users beware, one mistake will hijack your account don't click on this link
Short Title
ई-मेल के जरिए Facebook Users से धोखाधड़ी कर रहे हैं हैकर्स
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
facebook
Date updated
Date published