डीएनए हिंदी: एलन मस्क ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट 'X' में एक बार फिर बड़ा बदलाव किया है. उन्होंने ब्लॉक फीचर को ही हटा दिया है. एलन मस्क ने कहा है कि डायरेक्ट मैसेजिंग को छोड़कर ब्लॉक को X फीचर के तौर पर हटा रहा है. इसका कोई मतलब नहीं है.
ब्लॉक फीचर को हटाकर अब म्यूट फीचर को लॉन्च किया जा सका है. ब्लॉकिंग अब तक यूजर्स के लिए एक सिक्योरिटी फीचर की तरह काम करता था. लोग ट्रोल्स को ब्लॉक कर देते थे. अब एलन मस्क ने इसमें बदलाव करने का फैसला किया है.
अब तक Twitter पर यूजर्स, जिन्हें चाहते, ब्लॉक कर सकते थे, पर अब X पर यह अहम बदलाव हुआ है. कंपनी ने अपने हेल्प पेज पर यह लिखा है. अगर किसी ने आपको ब्लॉक किया है तो आप भी उसे ब्लॉक कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- Kota में छात्रों की खुदकुशी से परेशान अशोक गहलोत, कोचिंग संचालकों की लगाई क्लास, मां-बाप को भी लताड़ा
i am seeing a lot of users concerned about removing blocks. We can make mutes stronger, like not allow people you mute to reply or quote you. We can also transfer you block list to mute list.
— Aqueel (@AqueelMiq) August 18, 2023
Preventing an account from seeing your posts does not work in practice. Anyone with any…
अब म्यूट का ऑप्शन तो मिलेगा लेकिन ब्लॉक फीचर हटा दिया जाएगा. पहले ब्लॉक करने के बाद आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर यूजर्स नजर नहीं रख पाते थे. ब्लॉकिंग अब सिर्फ डायरेक्ट मैसेजिंग पर ही किया जा सकेगा. एलन मस्क ने यह बदलाव किया है.
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी-शी जिनपिंग की मुलाकात से पहले भारत और चीन के बीच मेजर जनरल स्तर की वार्ता, क्या है वजह
ब्लॉकिंग की वजह से लोग पहले कई फेक यूजर्स से बच जाते थे. कई साइबर ठग भी आपके अकाउंट को हैक करने की कोशिश करते थे, जिन्हें आप ब्लॉक कर सकते थे. अब य ऑप्शन मिसिंग रहेगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
अब X पर ट्रोल्स को नहीं कर सकेंगे ब्लॉक, जानिए क्यों