डीएनए हिंदी: मोबाइल और सिम ऐसी चीजें हैं जिनसे जुड़े कई फर्जीवाड़े वाली खबरें सामने आती रहती हैं. वहीं आप ये जानकर चौंक जाएंगे कि कई बार फर्जी तौर पर आपकी एक ID यानी आधार, पैन या वोटर आईडी से कई मोबाइल SIM चल रही होती हैं और आपको खबर तक नहीं होती है. इसकी वजह से आप मुसीबत में पड़ सकते हैं. हालांकि, अब इसका पता लगाना बेहद आसान हो गया है कि आपकी ID से कितने लोग सिम इस्तेमाल कर रहे हैं और इसके बाद आप अपने हिसाब से एक्शन ले पाएंगे.

फ्रॉड से बचाएगा OTP

दरअसल, लोगों को SIM से जुड़े फर्जीवाड़े से बचाने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DoT) ने हाल ही में एक पोर्टल लॉन्च किया है जिसके जरिए आप पता कर पाएंगे कि आपकी ID पर कितने मोबाइल नंबर रजिस्टर किए गए हैं. इस पोर्टल का नाम है- टेलीकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन (TAFCOP)। ये पोर्टल अभी कुछ राज्यों में ट्रायल बेस पर लाया गया है. यहां पर आप सिर्फ एक OTP की मदद से अपने साथ होने वाले फ्रॉड से बच सकते हैं.

लोगों की मदद के लिए...

TAFCOP पोर्टल को लेकर जारी किए गए स्टेटमेंट में बताया गया है कि 'ये वेबसाइट लोगों की मदद के लिए तैयार की गई है. इसके जरिए तो ये पता लगा सकेंगे कि उनकी एक ID पर कितने मोबाइल कनेक्शन चलाए जा रहे हैं और फिर इस हिसाब से एक्शन भी लिया जाएगा'. बता दें कि इसकी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है- सबसे पहले TAFCOP पोर्टल https://tafcop.dgtelecom.gov.in/ पर जाकर अपना मोबाइल नंबर डालना होगा. इसके बाद Request OTP बटन पर टैप करके जो OTP आएगा उसे डालने से वो सारे नंबर दिख जाएंगे जो आपकी ID से चल रहे होंगे. इसके बाद जो भी आपके नंबर नहीं है उनके सामने चेक बाक्स पर This is not my पर क्लिक करें.  
 

Url Title
Easy way to know that how many SIM cards are activated with my ID online portal
Short Title
आपकी ID से कोई और नहीं चला रहा SIM? जानें- चेक करने का आसान तरीका
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सिम कार्ड
Caption

सिम कार्ड

Date updated
Date published