डीएनए हिंदी: मनोरंजन का सबसे सस्ता साधान टीवी ही होता है. लेकिन अब इसका रिचार्ज भी महंगा होने वाला है. एक रिपोर्ट के अनुसार, डारेक्टर-टू-होम (DTH) की सर्विसेज की कीमतों में जल्द ही बढ़ोतरी होने वाली है. आने वाले हफ्तों में DTH कंज्यूंमर्स पर नए टैरिफ ऑर्डर (NTO) 3.0 का असर दिखाई देगा. हालांकि, रिचार्ज के दाम एक बार में नहीं बढ़ाए जाएंगे.
ET की रिपोर्ट के मुताबिक, बॉडकास्टर के द्वारा बढ़ाई गई कीमत को DTH ऑपरेटर्स ग्राहकों पर लगा सकते हैं. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि DTH सर्विस की कीमतों में एक बार में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी, क्योंकि इससे उपभोक्ता को झटका लग सकता है. इसलिए कंपनी की ओर से धीरे-धीरे कीमत को फेज्ड मैनर में जारी किया जाएगा. बताया जा रहा है कि ग्राहक के बिल में 25 रुपये से लेकर 50 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है.
ये भी पढ़ें- इस भारतीय कंपनी ने लिया अपने कर्मचारियों का टेस्ट, फेल हुए तो 600 लोगों की चली गई नौकरी
FCCI-EY 2022 की रिपोर्ट में बताया गया कि भारत में टीवी सब्सक्रिफ्शन के लिए प्रत्येक यूजर से औसत कमाई (ARPU) 223 रुपये रहा. टाटा प्ले के एक प्रवक्ता ने पब्लिकेशन को बताया कि कंपनी 4 से 6 सप्ताह की अवधि में कीमतों में बढ़ोतरी करेगी.
ये भी पढ़ें- हाउसिंग लोन सेविंग है या नहीं? चिदंबरम ने वित्त सचिव की लगा दी क्लास, आसान भाषा में समझाया पूरा फंडा
ग्राहकों के बिल पर कितना होगा असर?
DTH के इस फैसले से आने वाले समय में ग्राहकों के बिल पर असर देखने को मिलेगा. हालांकि, ये वृद्धि ज्यादा नहीं होगी. बताया जा रहा है कि कंज्यूमर्स के बिल पर हर महीने 5 से 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है. क्योंकि DTH ऑपरेटर्स नेटवर्क कैपिसिटी फी या एनसीएफ को नहीं बढ़ा रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
TV देखने के लिए अब खर्च करने पड़ेंगे ज्यादा पैसे, DTH सर्विस के बढ़ेंगे दाम, जानें महीने में कितना आएगा बिल