डीएनए हिंदी: पिछले लगभग तीन‌ वर्षों से देश का ऑटोमोबाइल सेक्टर आर्थिक तौर पर अनिश्चितता की स्थिति में रहा है. ऐसे में कोरोना काल के बाद स्थितियां थोड़ी सकारात्मक हुई तो एअ बार फिर नए वेरिएंट Omicron ने दस्तक दे दी. इस बीच मारूति सुजुकी ने अपनी कारों की दिसंबर 2021 की सेल रिपोर्ट जारी की है. जिसमें कंपनी की सेल मात्र चार प्रतिशत रह गई हैं. वहीं निसान और एमजी मोटर्स की कारों की बिक्री में बढ़ोतरी देखी गई है. 

मारूति सुजुकी की गिरी सेल 

दरअसल, देश की प्रमुख कार मैन्‍युफैक्‍चरर ब्रांड मारुति सुजुकी इंडिया यानी एमएसआई (Maruti Suzuki India)  ने दिसंबर 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है. जानकारी के मुताबिक कंपनी की बिक्री दिसंबर, 2021 में चार फीसदी घटकर 1,53,149 वाहन रह गई है. कंपनी ने बताया है कि एक साल पहले इसी महीने में कुल 1,60,226 वाहन बेचे थे. वहीं दिसंबर, 2021 में घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 13 फीसदी घटकर 1,30,869 यूनिट्स रह गई है जो कि एक साल पहले समान महीने में 1,50,288 यूनिट्स रही थी. 

टाटा की बढ़ी सेल

गौरतलब है कि भारत की दूसरी दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने दिसंबर 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है. टाटा मोटर्स की दिसंबर, 2021 में पैसेंजर वाहनों की कुल बिक्री 50 फीसदी बढ़कर 35,299 यूनिट्स हो गई है. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी ने एक साल पहले इसी महीने में कुल 23,545 यूनिट्स सेल की थीं. 

विदेशी कंपनियों की हुई चांदी 

वहीं विदेशी कंपनियों की बात करें MG मोटर इंडिया की बिक्री बीते पूरे साल ही बेहतरीन रही है. ये सेल साल 2021 में 43 प्रतिशत बढ़कर 40,273 इकाई पर पहुंच गई. 2020 में कंपनी ने 28,162 वाहन बेचे थे. वहीं बीते साल कंपनी की सेल में मुख्य योगदान Hector SUV का रहा. इस दौरान कंपनी ने हेक्टर एसयूवी की 31,509 इकाइयां बेचीं हैं.  

वहीं जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी निसान की बात करें तो दिसंबर, 2021 में घरेलू बाजार में बिक्री दोगुना बढ़कर 3,010 इकाई पर पहुंच गई. वहीं कंपनी भारतीय बाजार में दो ब्रांड निसान और डैटसन बेचती है. पिछले इसी महीने में कंपनी ने घरेलू बाजार में मात्र 1,159 वाहन बेचे थे.

Url Title
dec 2021 maruti sales report tata nissan
Short Title
सेल्स रिपोर्ट नहीं दे रही मारुति के लिए अच्छे संकेत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
dec 2021 maruti sales report tata nissan
Date updated
Date published