डीएनए हिंदी: फ्रांसिसी ऑटोमोबाइल कंपनी सिट्रोएन ने हाल ही में अपनी नई C3 एयरक्रॉस एसयूवी को लॉन्च किया है. इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को कंपनी के लिए कापी अहम माना जा रहा है. 5+2 सीटिंग के दावे की सीटिंग कैपेसिटी के साथ आने वाली यह कार अपनी ही कंपनी सिट्रोएन की C3 वाले प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है.

सी3 क्रॉसओवर एसयूवी कार के नाम से लेकर इसका डिजाइन तक सी3 हैचबैक से मेल खाता है. अब सवाल यह उठता है कि आखिर यह सी3 हैचबैक से कितनी अलग है. इसके इंजन से लेकर इसके इंटीरियर और डिजाइन तक में क्या खास अंतर हैं.

अब 4 फोन में चला सकेंगे एक ही WhatsApp अकाउंट, Meta ने दिया ये काम का फीचर

कैसा है कार का इंजन

सबसे पहले बात कार की जान यानी इंजन की करें तो C3 एयरक्रॉस 1.2L टर्बो पेट्रोल के साथ आने वाला कार है. इसकी क्षमता 110bhp की पॉवर जनरेट करने वाला है. इसके अलावा बात अगर C3 हैचबैक की करें तो उसमें 1.2L पेट्रोल और एक टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है.  सी3 एयरक्रॉस टर्बो इंजन के 56-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है जबकि नई एयरक्रॉस में एक ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिल सकता है जो कि ग्राहकों को एक एडवांस फीचर देता है. 

डिजाइन में क्या है खास

अब बात डिजाइन की करें तो C3 एयरक्रॉस एसयूवी है. साइज में यह एसयूवी 4.3 मीटर की लंबाई के साथ सी3 हैचबैक से काफी बड़ी है, जबकि सी3 की लंबाई 4 मीटर से कम है. इसके अलावा नई इसके हेडलैंप डिजाइन से लेकर फ्रंट ग्रिल C3 की तरह ही है. खास बात यह है कि C3 एयरक्रॉस में स्किड प्लेट के साथ नया लोअर ग्रिल है. बता दें कि एसयूवी का साइड व्यू बॉक्सी दिया गया है और एक लंबी सी रूफ लाइन दी गई है. 

आग बरसा रही है गर्मी, इन कंपनियों के कूलर देंगे इतनी ठंडक कि ओढ़ लेंगे रजाई!

कितना अलग है इंटीरियर

C3 एयरक्रॉस के इंटीरियर की बात करें तो यह अपनी हैचबैक से काफी ज्यादा प्रीमियम और रिच क्वालिटी का लगता है. C3 हैचबैक में केवल ब्लैक शेड इंटीरियर है. C3 एयरक्रॉस के डैशबोर्ड लुक की बात करें तो यह लाइटर शेड में ट्रिम किया गया है जबकि C3 में अधिक ऑरेंज इंसर्ट्स देखने को मिलते हैं. हालांकि दोनों में ही 10 इंच की टचस्क्रीन दी गई है. C3 एयरक्रॉस में मैनुअल एसी और कनेक्टेड कार टेक के फीचर्स दिए गए हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Citroen C3 hatchback Citroen C3 Aircross difference features price rivals check all details
Short Title
Citroen C3 vs C3 Aircross: सिट्रोएन सी3 और एयरक्रॉस सी3 हैचबैक में क्या है बड़े
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Citroen C3 vs C3 Aircross
Caption

Citroen C3 vs C3 Aircross

Date updated
Date published
Home Title

सिट्रोएन सी3 और एयरक्रॉस सी3  हैचबैक में क्या है बड़े अंतर, यहां जानें सारी जानकारी