डीएनए हिंदी: कोरोना के बाद अभी भी बहुत से ऐसे ऑफिसेज हैं जो बंद हैं लेकिन कुछ ऐसी कंपनियां हैं जो कर्मचारियों को ऑफिस बुला रही हैं. अगर आप भी रोज घर से ऑफिस के लिए ट्रेवल करते हैं तो कार खरीदने (Car Subscription) के बारे में सोचते ही होंगे. अगर आपके पास कार है तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है लेकिन जो लोग तुरंत बिना परेशानी के कार लेना चाहते हैं उनके लिए यह खबर बड़े काम की है. यहां हम कार लेने की जो प्रक्रिया बता रहे हैं उसकी मदद से आप बैंक लोन के चक्कर और कार की बढ़ती कीमतों के बोझ तले दबने से बच जाएंगे. आप इस प्रक्रिया के तहत अपनी पसंद की कार खरीद सकते हैं. दरअसल आप यूरोप, अमेरिका और गल्फ देशों की तरह भारत में भी सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम की मदद से कार खरीद सकते हैं. बता दें कि ऑटोमोबाइल कंपनियों के साथ कई टैक्सी सर्विस कंपनियों ने भी कार सब्सक्रिप्शन स्कीम शुरू कर दी है.
कार सब्सक्रिप्शन स्कीम का क्या फायदा है?
कार सब्सक्रिप्शन स्कीम का सबसे बड़ा फायदा है कि आप जब चाहें अपने मन मुताबिक कार बदल सकते हैं. आपको इस स्कीम के तहत न तो डाउनपेमेंट (Car Downpayment) देना है, न ही इंश्योरेंस (Car Insurance) और न ही मेंटेनेंस (Car Maintenance). यानी कुल मिलाकर सिर्फ कार मॉडल के मुताबिक एक निश्चित रकम देनी होगी. हालांकि इसमें सिर्फ एक ही समस्या है कि कार के लिए चुकाई जाने वाली रकम कार के EMI से थोड़ी महंगी बैठेगी. आइए समझते हैं कि कैसे आप कार सब्सक्रिप्शन स्कीम का फायदा उठा सकते हैं और इसके क्या फायदे-नुकसान हैं…
कैसे लें कार सब्सक्रिप्शन
अब भारत में बहुत सी दिग्गज कंपनियां कार सब्सक्रिप्शन देती हैं. जैसे कि मारुति (Maruti), महिंद्रा (Mahindra), निसान (Nissan), ह्युंडई (Hyundai) जैसी कंपनियां कस्टमर्स को सब्सक्रिप्शन पर कार का आप्शन देती हैं. बता दें कि ये फायदा कंपनी के कुछ ही चुनिंदा मॉडल्स पर मौजूद है. आसान भाषा में समझें तो एक तरह से आप कंपनी से किराये पर गाड़ी लेते हैं. कार का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए आपको कंपनी में एड्रेस प्रूफ (Address Proof), ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी (Driving License Copy), 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement), इनकम प्रूफ (Income Proof), पैन कार्ड (PAN Card), आधार कार्ड (Aadhaar Card) जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट सबमिट करने होते हैं. इन सबके बाद कंपनी आपको 3 महीने से लेकर 3 साल तक का सब्सक्रिप्शन ऑफर करेगी. इस सब्सक्रिप्शन में इंश्योरेंस, मेंटेनेंस जैसे खर्च कंपनी उठाएगी. हालांकि कंपनी आपसे हर महीने एक तय रकम चार्ज करेगी.
कार सब्सक्रिप्शन के लाभ
- कार लेने के लिए किसी भी तरह का कोई डाउनपेमेंट, इंश्योरेंस, रजिस्ट्रेशन और मेंटेनेंस चार्ज नहीं लगता.
- तीन महीने में आप कभी भी कार को बदल सकते हैं. इसके लिए की अतिरिक्त रकम देने की जरुरत नहीं है.
- कार का मंथली चार्ज उसके मॉडल के ऊपर निर्भर करता है.
- कार ख़राब होने पर कंपनी उसका भार उठाएगी.
- आप मनमर्जी कार का मॉडल और वेरिएंट चुन सकते हैं.
- कार के डेप्रिसिएशन का आप पर कोई बोझ नहीं पड़ेगा.
- कार की डिलीवरी घर पर हो जाएगी.
कार सब्सक्रिप्शन के नुकसान
- कार कंपनी के नाम पर ही रजिस्टर्ड होता है.
- हर महीने EMI से ज्यादा कार कंपनी को रकम देना पड़ता है.
- कार में कोई भी पुर्जा टूटने-फूटने पर जो इंश्योरेंस क्लेम में नहीं आता उसका खर्च आपको उठाना होगा.
- कार के फ्यूल का खर्चा आपको उठाना पड़ता है.
यानी कार सब्सक्रिप्शन लेना आसान तो है लेकिन यह कार खरीदने से कहीं से ज्यादा महंगा है.
यह भी पढ़ें:
WhatsApp पर Hindi या अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में कैसे टाइप करें? इन Apps को देखें
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ना EMI की टेंशन, ना मेंटेनेंस की फिक्र, अब FREE में घर लायें ब्रांड न्यू कार, जानें कैसे...