डीएनए हिंदी: भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में चाईनीज कंपनी रियलमी (Realme) ने बहुत ही कम समय में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है. ऐसे में अब कंपनी कल अपना एक और धांसू स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. खबरों के मुताबिक अब Realme अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme C 35 लॉन्च करेगी जो कि एक बजक स्मार्टफोन Budget Smartphone है. यह सस्ती सी-सीरीज़ के तहत आ रहा है और भारत में 7 मार्च को लॉन्च किया जाएगा.
कंपनी ने ट्वीट कर दी जानकारी
फोन के बारे में जानकारी देते हुए Realme India ने ट्वीट किया, "क्या आप #NayeZamaneKaEntertainment के लिए तैयार हैं? #बने रहें! #realmeC35 हमारे आधिकारिक चैनलों पर दोपहर 12:30 बजे, 7 मार्च को लॉन्च हो रहा है." कंपनी के अनुसार, Realme C35 एक रिफ्रेश डिजाइन, अच्छी बैटरी, अच्छी कैमरा क्वालिटी के साथ आता है.
फोन के फीचर्स को लेकर रियलमी ने कहा, "Realme C35 एक 50MP AI ट्रिपल कैमरा से लैस होगा जिससे डिटेल्स और क्वालिटी इमेज कैप्चर कर सकेंगे. यह रियलमी सी-सीरीज लाइन-अप में पहली FHD 6.6-इंच स्क्रीन के साथ आता है. Realme C35 भी सी-सीरीज रेंज में सबसे पतला और हल्का स्मार्टफोन है, जिसमें 8.1 मिमी बिल्ड और लाइटवेट 187g बॉडी है."
क्या होगी फोन की कीमत
खबरों के मुताबिक Realme C35 के बॉक्स के अंदर एक स्टैंडर्ड चार्जर के साथ Android 11 और 4500mAh की बैटरी मिल सकती है. वहीं फ्लिपकार्ट पर दी गई जानकारी के मुताबिक फोन सुपर पावर सेविंग मोड और 18W पावर एडॉप्टर के साथ आता है.
यह भी पढ़ें- मात्र 2,000 रुपये में खरीदें Jio Next Smartphone, खास हैं इसके फीचर्स
वहीं यदि बात फोन की कीमत की करें तो बजट स्मार्टफोन के लिहाज से Realme C35 के भी 2GB और 3GB रैम ऑप्शन में आने की उम्मीद है जिसकी कीमत 8,999 रुपये से कम है. फोन फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट पर ऑफलाइन रिटेलर्स के साथ लॉन्च होगा. इसे बजट रेंज का एक बेहतरीन स्मार्टफोन माना जा रहा है हालांकि इसके परफॉर्मेंस पर इसकी सेल निर्भर करेगी.
यह भी पढ़ें- ELSA: एक ऐप जो आपकी अंग्रेजी भाषा बोलने की समस्या को पल भर में करेगा दूर
(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें)
- Log in to post comments