BSNL Satellite to Device Service: सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस जियो (Reliance Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) को तगड़ा झटका दे दिया है. भारतीय टेलिकॉम सेक्टर के बिग प्लेयर जहां एलन मस्क (Elon Musk) के सैटेलाइट इंटरनेट से निपटने की योजना ही बनाते रह गए, वहीं BSNL ने एककदम आगे बढ़कर भारत में पहली बार सैटेलाइट-टू-डिवाइस (Satellite-to-Device) सर्विस लॉन्च कर दी है. इस सर्विस के चलते उन इलाकों में भी मोबाइल पर शानदार बातचीत हो पाएगी, जहां मोबाइल टॉवर नहीं लगे होने से सिग्नल ही मौजूद नहीं हैं. सैटेलाइट से सीधे मोबाइल फोन्स को आपस में कनेक्ट करने वाली BSNL भारत की पहली टेलिकॉम कंपनी बन गई है.

अमेरिकी कंपनी से की है पार्टनरशिप, ऐसे मिलेगा यूजर्स को फायदा
BSNL ने सैटेलाइट-टू-डिवाइस सर्विस देने के लिए अमेरिकी सैटेलाइट कम्युनिकेशन कंपनी Viasat को अपना पार्टनर बनाया है. सैटेलाइट से सीधे मोबाइल पर सिग्नल आने के चलते यह सर्विस रिमोट इलाकों के लिए वरदान बनने जा रही है. सोचिए आप पहाड़ पर कहीं घूमने जा रहे हैं, जहां मोबाइल टॉवर ही नहीं लगे हैं. ऐसी स्थिति में यदि आपके साथ कोई इमरजेंसी हो जाए तो आप कैसे किसी से कॉन्टेक्ट करेंगे? बस ऐसी ही कंडीशन में ये सैटेलाइट-टू-डिवाइस सर्विस आपके काम आएगी. इस सर्विस के चलते आप उन इलाकों में भी मोबाइल कॉल कर पाएंगे, जहां नेटवर्क ही मौजूद नहीं है. 

कब से मिल पाएगी हमें ये सर्विस?
BSNL की Satellite-to-Device सर्विस लॉन्च होने की घोषणा भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DoT) ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर दी है. DoT ने X पोस्ट में इस सर्विस की जानकारी देने वाला वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा,'BSNL ने देश की पहली Satellite-to-Device सर्विस लॉन्च कर दी है. अब भारत के रिमोट एरिया तक भी आसानी से कनेक्टिविटी मिलेगी.' हालांकि DoT ने कुछ सवालों के जवाब नहीं दिए हैं-

  • ये सर्विस आम आदमी के लिए BSNL कब से लॉन्च करेगा?
  • देश के किन इलाकों में पहले ये सर्विस दी जाएगी?
  • क्या इस सर्विस को मौजूदा प्लान में ही यूज कर पाएंगे या इसके लिए अलग से चार्ज लिया जाएगा?
  • यदि अलग चार्ज वसूला जाएगा तो वह कितना होगा? 

माना जा रहा है कि भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) जल्द ही इन सवालों के जवाब साझा करेगा.

इंडियन मोबाइल कांग्रेस में दिखाया गया था इस सर्विस का डेमो
Viasat ने इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2024 (Indian Mobile Congress 2024) में सैटेलाइट बेस्ड टू-वे कम्युनिकेशन व SOS मैसेजिंग सर्विस का डेमो पेश किया था. यह पहला मौका था, जब भारत में यह तकनीक सबके सामने पेश की गई थी. कंपनी ने एक कमर्शियल एंड्रॉयड स्मार्टफोन के जरिए नॉन-टेरेस्ट्रियल नेटवर्क (NTN) कनेक्टिविटी का इस्तेमाल करके सभी को दिखाया था, जिसमें 36 हजार किलोमीटर दूर Viasat के सैटेलाइट को मैसेज भेजा गया था. उस समय इसे Direct-to-Device Service कहा गया था. कंपनी ने यह भी बताया था कि इस तकनीक की मदद से सेलफोन ही नहीं बल्कि स्मार्ट वॉच, कार से लेकर इंडस्ट्रियल मशीनरी तक सैटेलाइट नेटवर्क के जरिये कनेक्टिविटी हासिल कर ऑपरेट हो पाएंगी. उसी समय वायासैट ने यह भी बताया था कि वे इस सर्विस को भारत में लॉन्च करने के लिए BSNL के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
bsnl satellite to device service launched in india ahead of elon musk satellite internet big blow for mukesh ambani reliance jio airtel vodafone Idea
Short Title
Elon Musk से पहले ही BSNL ने दिया JIO को झटका, लॉन्च कर दी ऐसी सर्विस, जो उड़ा द
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
BSNL Plan
Date updated
Date published
Home Title

Elon Musk से पहले ही BSNL ने दिया JIO को झटका, लॉन्च कर दी ऐसी सर्विस, जो उड़ा देगी मुकेश अंबानी की नींद

Word Count
578
Author Type
Author