BSNL Call Without Sim Service: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के एक कदम ने देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की नींद और चैन उड़ाने की तैयारी कर दी है. दरअसल सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने एक ऐसी सर्विस लॉन्च करने की तैयारी कर ली है, जिसके कारण अंबानी की रिलायंस जियो (Reliance Jio) और देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) के लिए बड़ा कॉम्पिटिशन पैदा हो जाएगा. दरअसल बीएसएनल मोबाइल से कॉल करने की ऐसी सुविधा देने जा रहा है, जिसके लिए सिमकार्ड की जरूरत नहीं होगी. इसे 'डायरेक्ट टू डिवाइस' नाम दिया गया है, जिसे भारतीय टेलीकॉम में गेमचेंजर माना जा रहा है. 

लोगो लॉन्च करते समय की गई थी घोषणा
बीएसएनएल ने हाल ही में अपना नया लोगो लॉन्च करते समय सात नई सर्विसेज शुरू करने की घोषणा की थी. इनमें से ही एक सर्विस सिमकार्ड के बिना मोबाइल कॉल करने की सुविधा भी थी. यह सर्विस सैटेलाइट के जरिये काम करेगी. फिलहाल बीएसएनएल ने इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी है. 

कैसे काम करेगी बीएसएनएल की सैटेलाइट सर्विस
बीएसएनएल की बिना सिमकार्ड के ही मोबाइल कॉल करने की सैटेलाइट सर्विस (BSNL Satellite Service) के यूजर्स के लिए बेहद फायदेमंद माना जा रहा है. BSNL की यह 'डायरेक्ट टू डिवाइस (Direct to Device Service) सर्विस' मोबाइल नेटवर्क और सैटेलाइट सिग्नल को मिलाकर काम करती है. इसमें सैटेलाइट इसी तरह काम करती है, जिस तरह जमीन पर मोबाइल फोन टॉवर काम करते हैं. आसमान में विशाल मोबाइल टॉवर की तरह काम करते हुए सैटेलाइट मोबाइल फोन के सिग्नल पकड़ने के बाद उसे दूसरे मोबाइल फोन तक पहुंचाएगी, जिससे बातचीत करना संभव होगा. 

क्या होगा इस नई सर्विस का फायदा

  • बीएसएनएल की इस सर्विस के जरिये आप बिना मोबाइल नेटवर्क की कवरेज वाले एरिया में भी सामान्य कॉल के जरिये बातचीत कर पाएंगे.
  • भूकंप या बाढ़ जैसी आपदा के दौरान मोबाइल टॉवर्स को पहुंचे नुकसाने के चलते होने वाली दिक्कत के समय यह मददगार साबित होगी. 
  • ग्रामीण इलाकों में मोबाइल टॉवर कम और दूर-दूर होते हैं, जिससे वहां बढ़िया सिग्नल नहीं मिलता, लेकिन इस सर्विस के बाद ऐसा नहीं होगा.

एलन मस्क की स्टारलिंक कर रही है ऐसा
भले ही भारत में बीएसएनएल ने बिना सिमकार्ड के मोबाइल कॉल करने की सर्विस लॉन्च करने की तैयारी की है, लेकिन दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक पहले से ही ऐसी सर्विस दे रही है. स्टारलिंक ने अपने कई सैटेलाइट लॉन्च कर रखे हैं, जो दुनिया के कई हिस्सों में इनके जरिये बिना सिग्नल के भी इंटरनेट सर्विस दे रही है. भारत में भी रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया भी यह सर्विस लॉन्च करने की तैयारी में जुटी हुई हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
bsnl new feature bsnl testing call without sim service to compete mukesh ambani reliance jio airtel
Short Title
BSNL ले आया है ऐसी सुविधा, जिसने उड़ा दी है Reliance Jio के मालिक Mukesh Ambani
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
BSNL
Date updated
Date published
Home Title

BSNL ले आया है ऐसी सुविधा, जिसने उड़ा दी है Reliance Jio के मालिक Mukesh Ambani की नींद

Word Count
469
Author Type
Author