डीएनए हिंदी: मोटरसाइकिल के दीवानों के लिए यामाहा मोटर इंडिया (Yamaha Motor India) बहुत जल्द अपनी दमदार मोटरसाइकिल MT15 का नया वर्जन मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इसको लेकर अब डीलरशिप स्तर पर शानदार लुक वाली V2.0 बाइक की बुकिंग शुरू हो गई है. महाराष्ट्र की एक डीलरशिप ने यामाहा MT15 V2.0 की फोटो जारी करते हुए बुकिंग शुरू होने की जानकारी दी है. MT15 असल में यामाहा YZF-R15 V4 का स्ट्रीट नेकेड वर्जन है जिसका इंजन और प्लेटफॉर्म भी इसी से लिया गया है. 

किससे होगा इसका मुकाबला

गौरतलब है कि इंडियन मार्केट में नई यामाहा MT15 का मुकाबला TVS अपाचे RTR 200 4V, बजाज पल्सर NS 200 और KTM Duke 200 जैसी बाइक्स से होने वाला है. ये सभी बाइक्स इंजन के मामले में इससे दमदार हैं लेकिन कीमत के मामले में मुकाबला इन्हीं से होगा. अगर आप इसमें दिलचस्पी रखते हैं तो 5,000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये टोकन के साथ नई यामाहा MT15 V2.0 की बुकिंग करा सकते हैं. 

क्या है बाइक की खासियतें

पुराने मॉडल के मुकाबले नई MT15 को नए रंगों में पेश किया जाएगा. इनमें बड़ा बदलाव बाइक के सस्पेंशन सेटअप में होने वाला है. यहां पुराने मॉडल में मिले सुनहरे फोर्क्स की जगह कंपनी नए फोर्क्स देने वाली है. यामाहा YZF-R15 V4 की तर्ज पर नई बाइक के साथ भी क्विक शिफ्टर और ट्रैक्शन कंट्रोल दिया जा सकता है.

महंगाई को लेकर Modi Govt के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, उदित राज ने लगाए केंद्र पर गंभीर आरोप

इस बाइक के साथ पहले जैसा 155 सीसी लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा जो 10,000 आरपीएम पर 18.1 बीएचपी ताकत और 7,500 आरपीएम पर 14.2 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. इस इंजन को यामाहा की वीवीए तकनीक के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है.

Food Diplomacy के तहत भारत ने उठाया बड़ा कदम, 4 जरूरतमंद देशों तक पहुंचाएगा भोजन

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Booking of Yamaha MT15 has started, there will be direct competition with bikes like KTM and Apache
Short Title
महाराष्ट्र में शुरू हो गई है इस बाइक की बुकिंग
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
yamaha
Date updated
Date published