डीएनए हिंदी: बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया ने भारत में एक जबरदस्त बाइक लॉन्च की है जो कि आर 18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल क्रूजर बाइक है. जानकारी के अनुसार आर 18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल बाइक भारत में पूरी तरह से सीबीयू रूट के जरिए आएगी. इस बाइक के इंजन से लेकर इसके फीचर्स सभी काफी आकर्षक माना जा रहा है. इस बाइक में लगा इंजन कंपनी के लाइन अप का सबसे पावरफुल इंजन माना जाता है.
इस बाइक में स्टैंडर्ड तौर पर एक्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, और डायनामिक इंजन ब्रेक कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं जो कि काफी दिलचस्प हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि इस बाइक में क्या खास है.
इस दिन लॉन्च होगा हॉन्डा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए क्या होगी इसकी कीमत और फीचर्स
कितना पावरफुल है BMW R18 Transcontinental का इंजन
BMW बाइक में एक पॉवरफुल 1,802cc का लिक्विड एंड ऑयल कूल्ड, फ्लैट-ट्विन सिलेंडर बॉक्सर इंजन दिया गया है. यह इंजन 4,750 rpm पर 91 hp की पॉवर और 3,000 rpm पर 158 Nm का टार्क देता है. बता दें कि इस इस इंजन के साथ 6-स्पीड कॉन्सटेंट-मेश गियरबॉक्स दिया गया है.
BMW R18 Transcontinental के क्या है फीचर्स
इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो हीटेड ग्रिप्स, हीटेड सीट्स, एडजस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर, इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंजन प्रोटेक्शन बार, एडेप्टिव हेडलाइट और एंटीथेफ़्ट अलार्म सिस्टम वाले फीचर दिया है.
इस बाइक का वजन 427 किलोग्राम है और इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 24 लीटर है, जिसमें 4 लीटर का रिजर्व फ्यूल है. बीएमडब्ल्यू की इस बाइक की टॉप स्पीड 180 kmph है. यह बाइक 5 कलर थीम में उपलब्ध है. ऐसे में यह एक पावरफु बाइक बन जाती है.
नए लुक में लॉन्च हुई Hyundai Verna 2023, जानिए कार के फीचर्स और क्या होगी कीमत
BMW R18 Transcontinental की क्या है कीमत
भारत में लॉन्च हुई इस पावरफुल बाइक की एक्स शोरूम कीमत 31.5 लाख रुपये रखी गई है. ऐसे में इस क्रूजर बाइक के लिए लोगों की दीवानगी देखने को मिलती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
भारत में जबरदस्त फीचर्स के साथ लॉन्च हुई ये क्रूजर बाइक, SUV की तरह पावरफुल है इसका इंजन, जानिए क्या होगी कीमत