डीएनए हिंदी: आसुस (Asus) के गेमिंग डिवीजन रिपब्लिक ऑफ गेमर्स (ROG) ने Asus ROG Phone 5 Ultimate की सेल की घोषणा कर दी है. Asus ROG Phone 5 smartphone को भारत में मार्च में लॉन्च किया गया था. हालांकि, 18 जीबी रैम वेरिएंट Asus ROG Phone 5 Ultimate की सेल भारत में पहली बार इस महीने 26 दिसंबर को आयोजित होने वाली है. Asus ROG Phone 5 Ultimate की सेल E-commerce website Flipkart पर होगी. वहीं अगर इसके कीमत की बात की जाये तो भारत में इसकी कीमत 79 हजार 999 रुपये रखी गई है.
Asus ROG Phone 5 Ultimate के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Asus ROG Phone 5 Ultimate गेमिंग smartphone है. इसका डिजाइन इसको बेहतरीन बनाता है, जो कि रियर मोनोक्रोम PMOLED डिस्प्ले को सपोर्ट करता है. साथ ही इसके फ्रॉस्टेड बैक ग्लास और स्टॉर्म व्हाइट रंग इसे ग्लैमरस लुक देते हैं. Asus ROG Phone 5 Ultimate फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 5जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 18 जीबी LPDDR5 रैम और 512 जीबी स्टोरेज दिया गया है. स्पेशल एडिशन गेमिंग स्मार्टफोन में 6.78 इंच Samsung AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 1ms रिस्पॉन्स रेट और 300Hz टच सैम्पलिंग रेट मौजूद है.
फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए भी यह फोन एक बेहतरीन फोन है, इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 64-मेगापिक्सल प्राइमरी का Sony IMX686 सेंसर, 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 5-मेगापिक्सल मैक्रो लेंस शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. यह फोन 30 वॉट फास्ट सपोर्ट करता है.
तो अगर आप भी गेमिंग के शौक़ीन हैं और कोई ज्यादा RAM वाला smartphone लेना चाहते हैं, तो यह फोन आपके लिए उम्दा साबित होने वाला है.
- Log in to post comments