डीएनए हिंदी: बदलते Smartphones की तकनीक के दौर में 3.55 mm jack से लेकर मेमोरी कार्ड्स तक के स्लॉट्स हटाए जा रहे हैं. खास बात ये है कि इन फीचर्स को हटाने में सबसे आगे प्रीमियम स्मार्टफोन कंपनियां रहती हैं जिनके मानकों को अन्य कंपनियां फॉलो करती हैं. चार्जर न देने से लेकर 3.55 mm jack हटाने वाले Apple ने ही अब Simcard Slot को पूरी तरह हटाने की तैयारी कर ली है.
जल्द आएगा बिना सिम कार्ड वाला iPhone
दरअसल, Apple एक ऐसा iPhone लाने जा रहा है जिसमें Simcard लगाने के लिए कोई स्लॉट ही नहीं दिया जाएगा. यह आईफोन E-Sim से चलेगा. Apple कंपनी iPhone-15 सीरीज में ऐसा फीचर लाने जा रही है. कंपनी के इस लेटेस्ट फीचर वाले फोन के लिए अभी यूजर्स को कुछ समय इंतजार करना होगा. कंपनी की iPhone 15 सीरीज 2023 में लॉन्च की जाएगी. ऐसे में बिना सिमकार्ड स्लॉट वाला iPhone 15 पहला स्मार्टफोन हो सकता है.
पहले भी कंपनी ला चुकी है ये फीचर
गौरतलब है कि एप्पल इंक ने अपने आईफोन एक्सआर (iPhone XR), एक्सएस (iPhone XS) और एक्सएस मैक्स (iPhone XS Max) को ई-सिम के साथ पहले लॉन्च किया था. इसके बाद अब कंपनी अपने स्मार्टफोन्स को पूरी तरह से ई-सिम पर निर्भर करने की तैयारी कर रही है. यही कारण है कि कंपनी ई-सिम को लेकर आईफोन 15 की योजना बना रही है.
क्या होता है E-Sim
अगर E-Sim की टेक्नोलॉजी की बात करें तो इसे टेलीकॉम कंपनी के जरिए ओवर-द-एयर एक्टिवेट किया जाता है. E-Sim मोबाइल फोन में लगने वाला एक वर्चुअल सिम होता है जो कि पूर्णतः फिजिकल सिम की ही तरह काम करता है किन्तु इसके लिए फोन में कोई एक्स्ट्रा स्लॉट नहीं होता है.
- Log in to post comments