डीएनए हिंदी: एप्पल के आईफोन्स (Apple iPhone) अपने प्रीमियम फीचर्स और बेहतरीन डिजाइन के लिए जाने जाते हैं. लंबे सॉफ्टवेयर्स सपोर्ट और सिक्योरिटी के चलते यह पॉपुलर माना जाता है. एप्पल का आईफोन 12 (iPhone 12) मॉडल आज भी लोगों के बीच पॉपुलर है. अगर आप इस फोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको फ्लिपकार्ट में इस फोन के लिए जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है. यूजर्स iPhone 12 को (iPhone 12 Discount) मात्र 21,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
ईकॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर इस वक्त इलेक्ट्रॉनिक डे सेल चल रही है. इसमें कई स्मार्टफोन पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है. इसमें सबसे बड़ा डिस्काउंट एप्पल के iPhone 12 पर मिल रहा है लेकिन यह कैसे मिलेगा चलिए आपको बताते हैं.
अब फोन पर नहीं आएंगी फालतू की कॉल्स, सरकार के इस आदेश से आम जनता को मिलेगी राहत
iPhone 12 में कैसे मिलेगा जबरदस्त डिस्काउंट
Flipkart पर Apple iPhone 12, 53,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. फोन 59,999 रुपये की कीमत में पहले ही 9 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है. खास बात यह है इस फोन पर 30,000 रुपये तक का एक्चेंज ऑफर मिल रहा है. ऐसे में ऑफर के बाद फोन की कीमत 23,999 रुपये हो जाएगी.
हालांकि इस दौरान यह ध्यान रखना होगा कि एक्सचेंज ऑफर की अधिकतम कीमत आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगी. अगर आपका पुराना फोन अच्छी कंडीशन में होगा तो आपको इसका पूरा 30,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.
21,999 रुपये में कैसे मिलेगा फोन
इसके अलावा अगर आप फोन को HDFC Bank क्रेडिट कार्ड के पेमेंट ऑप्शन से खरीदते हैं तो आपको 2,000 रुपये का एक्सट्रा डिस्काउंट मिलेगा और यह कीमत मात्र 21,999 रुपये रह जाएगी. ऐसे मे आपको 59,999 रुपये का यह फोन 21,999 रुपये में मिल जाएगा जो कि एक जबरदस्त ऑफर माना जा रहा है.
iPhone 12 के क्या है खास फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो Apple iPhone 12 में 6.10 इंच की Super Retina XDR OLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1170x2532 पिक्सल, आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 दिया गया है. Apple iPhone 12 A14 Bionic (5 nm) प्रोसेसर दिया गया है जो कि कंपनी का सुपरफास्ट माना जाता है.
iPhone 15 में नहीं होगी सिम ट्रे, Type C पोर्ट के अलावा डिजाइन में होंगे ये बड़े बदलाव
कैमरे की बात करें तो आईफोन के रियर में f/1.6 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल पहला कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है. वहीं इस आईफोन के फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह आईफोन iOS 15.4.1 पर काम करता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
21,999 रुपये में मिल रहा iPhone 12, यहां चेक करें ऑफर